Online सट्टा खिलाते 16 लोग गिरफ्तार, 156 मोबाइल और 96 लाख का हिसाब बरामद
Advertisement

Online सट्टा खिलाते 16 लोग गिरफ्तार, 156 मोबाइल और 96 लाख का हिसाब बरामद

चूरू (Churu News) में गेमिंग एप एमपीएल पर अब लोगों को सट्टा और जुआ खिलाया जा रहा है. 

ये लोग एमपीएल एप पर जुआ खिला रहे थे.

Churu : राजस्थान के चूरू (Churu News) में गेमिंग एप एमपीएल पर अब लोगों को सट्टा और जुआ खिलाया जा रहा है. सटोरिये इसका सट्टे-जुए के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. चूरू पुलिस ने ऐसे ही दो गिरोह का पर्दाफाश कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग एमपीएल एप पर जुआ खिला रहे थे.

यह भी पढ़ें : चातुर्मास 20 जुलाई से 15 नवंबर तक, इस बार 3 महीने 26 दिन तक रहेगा देवशयन

पुलिस ने इनके पास से 156 मोबाइल और 96 लाख का हिसाब बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर के जरिए बूटिया गांव में श्रवण कुमार और शीशराम के घर जुआ खिलाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने यहां छापा मारा.

पुलिस (Churu Police) को श्रवण कुमार के घर से 7 लोग मिले. जो 67 मोबाइल पर ऑनलाइन जुआ (Online Betting) खेल रहे थे. जबकि शीशराम के घर से पुलिस ने जुआ खेलते 9 लोगों को पकड़ा, इनके पास से 89 मोबाइल बरामद हुए. 

पुलिस को इनके एमपीएल वॉलेट से 20 लाख रुपए मिले, जबकि 76 लाख का हिसाब किताब बरामद किया गया. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही मोबाइल एप कंपनी एमपीएल की भी इस जुआ में संलिप्तता का पता लगाने में जुटी है.

यह भी पढ़ें : 24 जुलाई को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, जानिए इस दिन किसकी करें पूजा

Trending news