Khajuwala: सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में आराजीराज और वन भूमि पर अवैध रूप से ग्वार की फसल की बिजाई के नष्ट करने की मांग पिछले कई दिनों से पशुपालकों के द्वारा की जा रही थी. इस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए वन विभाग की भूमि से 750 बीघा के करीब ग्वार की फसल को नष्ट किया और कब्जा मुक्त करवाया.            
क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र पाल मीणा ने बताया कि लगातार पशुपालकों के द्वारा वन विभाग की भूमि पर हुए अवैध रूप से ग्वार फसल की नष्ट करने की मांग की जा रही थी, जिस पर वन विभाग की टीम के द्वारा खाजूवाला के 4DWM ब्लॉक में पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर चलाकर 750 बीघा ग्वार की फसल को नष्ट कर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि खाजूवाला क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश होने के साथ ही आराजीराज भूमि और वन विभाग की भूमि पर भारी संख्या में अवैध रूप से ग्वार की फसल का बिजान किया गया है, जिसकी वजह से पशुपालकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं क्योंकि निराश्रित पशुओं के चराने में भी काफी परेशानी हो रही हैं.


इसको लेकर काफी दिनों से पशुपालकों के द्वारा इस फसल को नष्ट करने की मांग की जा रही थी, जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल 750 बीघा भूमि की फसल को नष्ट किया, लेकिन अभी भी सैकड़ों मुरब्बों में अवैध काश्त मौजूद है. 


Reporter- Tribhuvan Ranga


यह भी पढ़ेंः 


IAS टीना डाबी बहन रिया डाबी के चेहरे पर ये किस चीज आया ग्लो, फैंस बोले-गजब हैं मैम


 


IAS अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी ने निकाह में ढाई कयामत, फैंस बोले- नजर ना लगे


 


दीवाली की सफाई करते वक्त बिच्छू का दिखना है शुभ, देता है ये सकेंत