Bikaner news today: आईफ्लू को क़हर से पीबीएम हॉस्पिटल में रोज़ाना के मरीज़ो का आँकड़ा एक हज़ार पार, सरकारी विभाग,पुलिस,बीएसएफ़ के जवान सहित डॉक्टर भी चपेट में आए.
Trending Photos
Bikaner news: बीकानेर में आईफ्लू का क़हर देखने को मिल रहा है जहां संभाग के सबसे बड़े सरकारी पीबीएम हॉस्पिटल में अब रोज़ाना के मरीज़ो का आँकड़ा एक हज़ार को पार कर गया है ऐसे में ओपीडी में आईफ्लू के मरीज़ो की संख्या में हुए अचानक से इज़ाफ़े के बाद हॉस्पिटल प्रशासन के हौश उड़ गये है अगर बात की जाये तो सरकारी विभाग,पुलिस,बीएसएफ़ के जवान सहित डॉक्टर और आम लोग इसकी चपेट में आ चुके है
और आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है वही हॉस्पिटल में व्यवस्थाओ को बढ़ाया जा रहा है ताकि वक़्त के साथ लोगो का इलाज किया जा सके डॉक्टर्स का मनाना है की कोर्निया तक पहुँचना इस बीमारी की सबसे ख़तरनाक स्थिति होती है हालाँकि ऐसा मरीज़ अब तक सामने नहीं आया है वही डॉ गुंजन सोनी ने बताया की हॉस्पिटल में आईफ्लू के मरीज़ अचानक से बढ़े है तो वही हमने भी व्यवस्थाओ को बढ़ाया है .
यह भी पढ़े- Big Boss OTT 2 : एल्विश यादव के सपोर्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को दी मारने की धमकी?