Bikaner: बार एसोसिएशन के चुनाव में दुबारा चुने गए सलीम खान, पाए इतने मत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2001286

Bikaner: बार एसोसिएशन के चुनाव में दुबारा चुने गए सलीम खान, पाए इतने मत

Bikaner news: बार एसोसिएशन खाजूवाला के आज हुवे चुनाव में लगातार दूसरी बार 21 मतों से एड. सलीम खान अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए.शाम 5 बजे से मतों की गणना हुई.  

 

सलीम खान

Bikaner news: बार एसोसिएशन खाजूवाला के आज हुवे चुनाव में लगातार दूसरी बार 21 मतों से एड. सलीम खान अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए.शाम 5 बजे से मतों की गणना हुई.  

97 मतदाताओं ने लिया भाग 
 खाजूवाला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान किया गया. निर्वाचन अधिकारी सुभाष बिश्नोई ने बताया कि खाजूवाला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुआ. जिसमें 97 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लगातार दूसरी बार एडवोकेट सलीम खान 21 मतों से विजयी हुए.

दूसरी बार बने अध्यक्ष
 ऐसे में अध्यक्ष सलीम खान, उपाध्यक्ष रावताराम, सचिन हंसराज देहङू, कोषाध्यक्ष कैलाश टाक, पुस्तकालय अध्यक्ष भोला सिंह कंडयारे, सह पुस्तकालय अध्यक्ष रहमान खान निर्वाचित हुए. सलीम खान के अध्यक्ष बनने के बाद सभी बार एसोसिएशन के एडवोकेट सदस्यों ने फूलमाला व साफा पहनाकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत सम्मान किया. 

21 मतों से विजय प्राप्त 
एडवोकेट सलीम खान खाजूवाला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. सलीम खान ने सीधे मुकाबले में 21 मतों से विजय प्राप्त किया . निर्वाचन अधिकारी सुभाष बिश्नोई ने  एडवोकेट सलीम खान को  पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.  सलीम खान के अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनका  फूलमाला व साफा पहनाकर खुशी मनाई गई. आज बार एसोसिएशन खाजूवाला के चुनाव थे. पूरे प्रदेश में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय सचिव पद के लिए मत पड़े. 

वकीलों में खासा उत्साह
राजस्थान में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान हुए. जिसे लेकर वकीलों में खासा उत्साह दिखा. जिला बार एसोसिएशन के लिए सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ. जो दोपहर 3 बजे तक चला. शाम 5 बजे से मतों की गणना हुई.  

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के बाद, देश के में तेजी से पैर पसार रहा 'स्क्रब टाइफस'

यह भी पढ़ें:करौली बार एसोसिएशन अध्यक्ष चुनाव संपन्न, एडवोकेट लक्ष्मीनाथ योगी ने इशाक अहमद को 11 मतों से दी मात

Trending news