Sri Ganganagar: केंद्र सरकार के बाद अब पंजाब सरकार (Punjab Government) ने भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कमी कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब सरकार द्वारा की गई कमी के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) के मुकाबले पंजाब में पेट्रोल ₹21 प्रति लीटर और डीजल ₹17 प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है. आज श्री गंगानगर के साथ लगते पंजाब सीमा में पेट्रोल पंपों पर राजस्थान के वाहन चालकों की भारी भीड़ देखी गई. 


यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के मामले में CM Gehlot ने किया ट्वीट, कही ये बड़ी बात


 


उपभोक्ताओं ने कहा कि अब राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) को भी इस और ध्यान देना चाहिए और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करनी चाहिए. 


बता दें कि पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने के विपक्ष के लगातार बयानों के बीच दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में ट्वीट कर केंद्र सरकार से कीमतों में और कमी करने की मांग की. 


मुख्यमंत्री ने लिखा कि हम केन्द्र सरकार (Central Government) से लगातार पेट्रोल / डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर नियंत्रण एवं कमी करने का आग्रह करते रहे हैं. अभी 4 नवम्बर को केन्द्र सरकार के उत्पाद शुल्क को कम करने के निर्णय से राज्य का VAT भी स्वतः पेट्रोल पर 1.8 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 2.6 रुपये प्रतिलीटर कम हो गया. इस कमी से राज्य को VAT राजस्व में 1800 करोड़ रूपये प्रति वर्ष की हानि हुई है.


Reporter- Kuldeep goyal