बीकानेर न्यूज: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी घोषणा पत्र पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि एक करोड़ नागरिकों से सुझाव लिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि उस पर काम चल रहा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो दो प्रमुख गारंटी पिछले चुनाव में दी, उसको भी पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है.


बता दें कि हाल ही में गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कांग्रेस की सात गारंटियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जिसकी खुद की गारंटी जब्त हो गई हो वह व्यक्ति या पार्टी गारंटी दे तो उस पर जनता विश्वास नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि ऋण माफ नहीं होने से किसान और बेरोजगार भत्ता नहीं मिलने से युवा दुखी है. पेपर लीक और भ्रष्टाचार से भी युवा दुखी हैं. अब वे लोग इस सरकार की गारंटी के झांसे में नहीं आएंगे.


भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होने के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने शेखावत ने कहा कि सत्ता से बाहर जाने का एहसास और जो कुर्सी उनको छोड़ती नहीं , उस कुर्सी के छूट जाने के डर से सीएम गहलोत पूरी तरह बौखला गये हैं. 


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?


Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा


हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए