Rajasthan Budget 2023: 10 फरवरी को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपनी सरकार का 5वां राजस्थान बजट 2023 पेश करने जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि राजस्थान का पहला बजट कब, कितना और किसने पेश किया था? इस सब जानकरी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
Trending Photos
Rajasthan Budget 2023: इस बार की 10 फरवरी को राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget 2023) पेश किया जाएगा. इस बजट को लेकर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि ये बजट युवाओं के लिए होगा. वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राजस्थान में पहली बार कब और किसने पहला बजट पेश किया था. इसके साथ ही उस समय राजस्थान का बजट कितना था और उसमे क्या-क्या खास चीजें थी?
केवल 17 करोड़ 25 लाख का था पहला बजट
लगभग 70 साल पहले राजस्थान के पहला बजट पेश हुआ था. इस समय यहां के सीएम टीकाराम पालीवाल थे. उस वक्त वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री नाथूराम मिर्धा ने प्रदेश का पहला बजट पेश किया था, जो केवल 17 करोड़ 25 लाख रुपये का था. राजस्थान का पहला बजट जनता के लिए टैक्स फ्री बजट था. इसमें ज्यादा से ज्यादा पेयजल, सिंचाई और सूखे की समयस्या को निपटने के साथ-साथ कानून व्यवस्था के लिए घोषणाएं की गई थी.
विधानसभा सीटों में 3 बार हुए बदलाव
पहली बार 4 अप्रैल 1952 को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री नाथूराम मिर्धा ने कहा था कि 'इस समय मेरे मन में कई भावनाएं हैं. हम जिस एकता और संयुक्त राजस्थान का सपना संजोए हुए थे, उस एकजुट राजस्थान में जन कल्याण का यह पहला बजट पेश करने की जिम्मेदारी मेरे ऊपर आई है.' 23 फरवरी 1952 को राजस्थान में पहली विधानसभा का गठन किया गया था, जिसमें विधानसभा की 160 सीटें थी. इसमें 3 बार बदलाव हुए, जिसकी संख्या अब 200 है.
10 फरवरी को अशोक गहलोत पेश करेंगे बजट
बता दें कि इस बार 10 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार का 5वां और आखिरी बजट पेश करने वाले हैं. ये अशोक गहलोत का दसवां मौका है, जब गहलोत विधानसभा में पेश करेंगे. अशोक गहलोत की पहली सरकार में 1988 से 2003 के बीच वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने बजट पेश किया था, लेकिन इसके बाद से 2008 से 2013 और 2018 से अभी तक अशोक गहलोत ही बजट पेश करते आए हैं. बता दें कि ऐसा इसलिए है क्योंकि गहलोत सीएम होने के साथ-साथ वित्त मंत्री भी हैं.