बेगूं: नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने पकड़ी अवैध डोडा चूरा की बड़ी खेप, 1 व्यक्ति भी गिरफ्तार
Begun, Chittorgarh News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने 787 किलो अवैध डोडा चूरा सहित एक आरोपी को पकड़ा है.
Begun, Chittorgarh News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सिंगोली मध्य प्रदेश के निवारक दल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीमेंट के ट्रॉली में छुपाकर 787 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
नारकोटिक्स ब्यूरो को विशिष्ट खुफिया तंत्रों से ज्ञात हुआ कि एक टाटा ट्रॉलर ट्रक (22 पहिया) सीमेंट के परिवहन के बहाने बड़ी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन करेगा. इस पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) सिंगोली की एक निवारक टीम का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में ऐसे लीक हुआ वनरक्षक परीक्षा का पेपर, हाथ से लिखे गए हैं पूरे 62 सवाल
टीम ने उक्त ट्रॉलर ट्रक को रोका और सीमेंट के 789 बैग के बीच में छुपाकर रखे 787.800 किलोग्राम अवैध पोस्त पुआल (डोडा चूरा) को 39 काले प्लास्टिक बैग से बरामद किया है. डोडा चूरा टाटा ट्रॉलर ट्रक और सीमेंट बैग के साथ एनडीपीएस अधिनियम1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम बालाराम जाट निवासी बाड़मेर बताया जा रहा है.
Reporter: Deepak Vyas
खबरें और भी हैं...
Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण
CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात
ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल