Chhitorgarh: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी कस्बे में भगवान भोलेनाथ को लगभग 10 क्विंटल चूरमे का भोग लगाया गया. शनिवार को मंशा वाचा व्रत के उद्यापन के तहत मंशा वाचा व्रत करने वाले व्रतियों के द्वारा भगवान भोलेनाथ को चूरमे का भोग लगाकर व्रत का उद्यापन किया गया.जानकारी के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को इस व्रत का शुभारंभ किया जाता है. सांवलियाजी कस्बे में राधा कृष्ण मंदिर, कुरेठा नाका मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों तथा कई श्रृद्धालुओं ने अपने घर पर इस व्रत का उद्यापन कर भगवान भोलेनाथ को चूरमे का भोग लगाया. राधा कृष्ण मंदिर परिसर में भैरू लाल गुर्जर व कुरेठा नाका मंदिर में नंदलाल बारेठ के द्वारा सभी व्रतियों को मनसा वाचा व्रत की कथा श्रवण करवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंशा वाचा व्रत करने वाले सभी व्रतियों ने शनिवार को प्रातः स्नान ध्यान से निवृत्त होकर सवा चार सेर आटा, सवा सेर गुड़ तथा सवा सेर घी से चूरमे का प्रसाद बनाकर उस प्रसाद को बराबर बराबर चार भागों में विभाजित किया. उसके बाद चार भागों में से प्रथम भाग शिव जी को भोग लगाया, दूसरा भाग गौमाता को खिलाया, तीसरा भाग प्रसाद के तौर पर वितरित किया तथा चौथा भाग स्वयं ने ग्रहण कर व्रत का उद्यापन किया.


Reporter - Deepak Vyas


खबरें और भी हैं...


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी


चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही


नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार