Chittorgarh: राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्न्ति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने राज्य के जिलों में लगातार चल रहे भाजपा नेताओं के दौरों पर कहा कि हर जिले में भाजपा बिखरी हुई है और वे ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे है.
Trending Photos
Chittorgarh: राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्न्ति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने राज्य के जिलों में लगातार चल रहे भाजपा नेताओं के दौरों पर कहा कि हर जिले में भाजपा बिखरी हुई है और वे ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे है.
जाड़ावत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लोक कल्याणकारी योजनाओं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला गई है और राजस्थान में तो हर जिले बिखरी पड़ी भाजपा गुटों में बंटी हुई है. जिसके चलते 2023 के चुनावों में प्रदेश इनके हाथों से निकला जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी एक और यात्रा शीघ्र ही निकालने वाले हैं, जिसके बाद 2024 में भाजपा को केंद्र से भी उखाड़ फैंक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी
फिलहाल इनके लिए भारत जोड़ो यात्रा बड़ी चुनौती है, जिसे छत्तीस कौमों का समर्थन मिल रहा है. साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि राजस्थान की सरकार इनके निशाने पर हैं और गृह मंत्री अमित शाह और उनका पूरा मैनेजमेंट कांग्रेस को तोड़ने में लगा हुआ है और लोकतंत्र में यह प्रवृति दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों पर उन्होंने कहा कि हमारे अंदर अध्यक्ष पद को लेकर कोई घमासान नहीं है लेकिन भाजपा के अंदर लोकतंत्र नहीं है.
Reporter: Deepak Vyas
खबरें और भी हैं...
जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश