समिति 'मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम' से करेगी 12 जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन
Advertisement

समिति 'मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम' से करेगी 12 जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन

रक्तदान कार्यक्रम शुरू होगा जो कि आयोजन समिति द्वारा जिले में 12 जगह रक्तदान कराया जाएगा.

12 जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन

Chittorgarh: स्वराज 75 आयोजन समिति के सदस्य मुकेश नाहटा ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर स्वराज 75 आयोजन समिति की लगातार बैठकों के दौरान कल से रक्तदान कार्यक्रम शुरू होगा जो कि आयोजन समिति द्वारा जिले में 12 जगह रक्तदान कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Chittorgarh: घोसुंडा में लगा फॉलोअप शिविर, फिर से शुरू हुआ रात्रि चौपाल

रक्तदान जिला संयोजक नारायण सोनी, सहयोगी मुदित मेनारिया ने बताया कि 21 मई को कनेरा में संयोजक जमनालाल और कैलाशचन्द्र, 22 मई को बेगूं संयोजक इन्द्रदेव, 23 मई को पारसोली संयोजक राकेश पितलिया, किशन सुखवाल, 24 मई को बस्सी में किशन जागेटिया, निम्बाहेड़ा में अनिल साहू, 27 मई को बड़ीसादड़ी धर्मेन्दसिंह पंवार, विवेक भारद्वाज, गंगरार भूरालाल शर्मा, 28 मई डूंगला मदनलाल, 29 मई राशमी जानकीलाल, 30 मई कपासन हिमांशु व सांवरिया, 31 मई चित्तौड़गढ़ ग्रामीण क्षेत्र में मुकेश नाहटा, कमलेन्द्र सिंह और 2 जून को चित्तौड़गढ़ नगर में श्रवण सोनी और भारत सिंह के संयोजक रहते हुए रक्तदान कराया जाएगा.

भूपेंद्र आचार्य ने बताया कि जिला के 12 केंद्रों पर प्रत्येक जगह टोलियां बनाकर संपर्क किया जा रहा है और अधिकाधिक रक्तदान किए जाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. कई धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों से संपर्क कर सहयोग लिया जा रहा है.

Reporter: Deepak Vyas

Trending news