NSUI की निंबाहेड़ा इकाई ने की प्रथम वर्ष कला में सेक्शन बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1351288

NSUI की निंबाहेड़ा इकाई ने की प्रथम वर्ष कला में सेक्शन बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, निंबाहेड़ा 1977 में कला संकाय के साथ आरम्भ हुआ, जिसने प्रगति करते हुए आज स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.कॉम तथा बीएस.सी. (गणित एवं जीव विज्ञान) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर चार विषयों (हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र) में एम.ए. कोर्सेज संचालित हो रहे हैं, लेकिन बी.ए. में अभी भी केवल तीन सेक्शन ही स्वीकृत हैं. 

NSUI की निंबाहेड़ा इकाई ने की प्रथम वर्ष कला में सेक्शन बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Nimbahera: निंबाहेड़ा नगर के स्थानीय महाविद्यालय में मंगलवार को एनएसयूआई इकाई निंबाहेड़ा ने प्रथम वर्ष कला में सेक्शन बढ़ाने को लेकर उच्च शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.

छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, निंबाहेड़ा 1977 में कला संकाय के साथ आरम्भ हुआ, जिसने प्रगति करते हुए आज स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.कॉम तथा बीएस.सी. (गणित एवं जीव विज्ञान) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर चार विषयों (हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र) में एम.ए. कोर्सेज संचालित हो रहे हैं, लेकिन बी.ए. में अभी भी केवल तीन सेक्शन ही स्वीकृत हैं. 

यह भी पढे़ं- लंपी संक्रमित गायों के दूध का सेवन सेहत के लिए सुरक्षित या नहीं, पढ़ें विशेषज्ञों की राय

एनएसयूआई इकाई निंबाहेड़ा मांग है कि बी.ए. दो सेक्शन और स्वीकृत किये जाये. महाविद्यालय 1977 से संचालित है लेकिन अभी भी बी.ए. केवल तीन सेक्शन ही स्वीकृत है. महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पिछले 10 वर्षों से एक हजार से अधिक आवेदन आते हैं और पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से 1300 से 1500 तक आवेदन पत्र प्राप्त होते है. (स्वीकृत सीट के लगभग पांच गुना) जबकि केवल 240 (वृद्धि सहित 300) का प्रवेश हो पाता है, 1000 से अधिक विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते हैं. महाविद्यालय में लगभग 60 प्रतिशत छात्राएं प्रवेश लेती हैं तथा अधिकतर छात्राएं भी प्रवेश से वंचित रह जाती है. चूंकि इस उपखण्ड स्तर पर कन्या महाविद्यालय भी नहीं है इसलिए उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी आती है. 

बी.ए. में सात विषय (हिन्दी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल एवं सुर्द) स्वीकृत हैं. 5. एम.ए. के चार कोर्सेज संचालित है (240 सीट) जिसमें स्नातक से फीडिंग होती है जबकि बी. ए. केवल तीन सेक्शन की स्वीकृत है. बी.ए. में 02 नये सेक्शन स्वीकृत कर कुल 05 सेक्शन की स्वीकृति की मांग लेकर आज एनएसयूआई इकाई निंबाहेड़ा द्वारा ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी, नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, छात्र संघ प्रत्याशी अनिल मेघवाल, छात्र नेता दीपक धाकड़, आयुष शर्मा, मोहित बैरवा, कमल सोनी, राजेश चारण, आदित्य पहडिया,विक्रम नाथ, रोहित धाकड़, प्रवीण धाकड़, दिलीप मीणा विशाल सोनी, लेखराज गायरी, अर्जुन गायरी एवं गौरव शर्मा उपस्थित थे.

चित्तौड़गढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद

यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

 

Trending news