चित्तौड़गढ़: अलग अलग हादसे में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल, मचा कोहराम
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए. जानें..
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के ओछड़ी निवासी भंवरी बाई पत्नी बाबूलाल गाड़ी लोहार रविवार प्रातः सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान किसी अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई. परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. इस तरह रमेश पिता जीवन मीणा निवासी नारायण खेड़ा मोटरसाइकिल पर पीलीखेड़ा से छोटी सादड़ी आ रहा था.
इस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, जिससे वह गिर गया दुर्घटना में उसे कई चोटा आई परिजनों ने उसे चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर किया गया. इसी तरह भादसोड़ा के समीप निजी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां बेटा घायल हो गए. जानकारी के अनुसार अनीता पत्नी बालू नाई निवासी रोलिया अपने पुत्र राजू के साथ मोटरसाइकिल पर कपासन से केसर खेड़ी जा रही थी. इसी दौरान एक निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मां बेटा दोनों घायल हो गए.
साथ ही आसपास के लोगों ने उन्हें सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचाररत हैं. इसी तरह सदर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर चौराहा पर टेंपो पलटने से 4 महिलाओं सहित 5 जने घायल हो गए. जानकारी के अनुसार घोसुंडा निवासी सब्जी बेचने वाली महिलाएं रविवार प्रातः टेंपो में बैठकर मुख्य सब्जी मंडी की ओर जा रही थी. इसी दौरान प्रताप नगर चौराहे पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे गीता बाई पत्नी तुलसीराम भोई इंदिरा पत्नी भगवान लाल भोई टम्मू पत्नी रतनलाल भोई नारायणी बाई पत्नी रतनलाल भोई और टेंपो चालक दिनेश पिता नानूराम खटीक घायल हो गए आसपास के लोगों ने उन्हें सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर गीताबाई को भर्ती किया गया है.
Reporter: Deepak Vyas
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः