Nimbahera:अवैध हथियार खरीद फरोख्त की फिराक में था युवक, पिस्टल समेत 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1297824

Nimbahera:अवैध हथियार खरीद फरोख्त की फिराक में था युवक, पिस्टल समेत 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल व कारतूस रखने के एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पिस्टल और कारतूस को निम्बाहेड़ा में बेचने आया था.

पिस्टल समेत 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार.

Nimbahera: चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल व कारतूस रखने के एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पिस्टल और कारतूस को निम्बाहेड़ा में बेचने आया था.

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि कोतवाली निम्बाहेड़ा के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसने काली शर्ट पहन रखी है, उसके पास अवैध हथियार हो सकते है, जिनकी वो खरीद फरोख्त करने की फिराक में है.

सूचना विश्वनीय होने से एएसआई सूरज कुमार थाने के पुलिस जाब्ता कानिस्टेबल अशोक, रतन, रघुवीर और ज्ञानप्रकाश के साथ जे.के. चौराहा निम्बाहेड़ा पहुंच मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार व्यक्ति को पकड़ा. उक्त व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसकी पेन्ट मे बिना लाइसेंस एक अवैध पिस्टल और 03 जिन्दा कारतूस मिले.

ये भी पढ़ें- राखी से ठीक पहले बिहार की मां को राजस्थान में मिला खोया बेटा

अवैध पिस्टल और 03 जिन्दा कारतूस को नियमानुसार जब्त किया जाकर आरोपी जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश निवासी खुशाल ग्वाला पिता कालूराम ग्वाला को अनुज्ञा पत्र के बिना अवैध पिस्टल और 03 जिन्दा कारतूस रखने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया. आरोपी खुशाल ग्वाला ने पुछताछ पर बताया की करीब दो साल पहले उक्त पिस्टल और 03 जिन्दा कारतूस मानसिहं जाट पिता मोहन सिहं जाट निवासी खोर से 15000 रूपये मे खरीदी थी. पैसों की जरूरत पड़ने से पिस्टल और कारतूस को निम्बाहेड़ा बेचने आया था. गिरफ्तार अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है.

चित्तौड़गढ़ जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Trending news