चरु- राजस्थान फार्मासिस्ट संघ के बैनर तले हुआ प्रदर्शन, जिला अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध
Churu news: राजस्थान के चरु जिले के रतनगढ़ जिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को दो घण्टे कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया.
Churu news: राजस्थान के चरु जिले के रतनगढ़ जिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को दो घण्टे कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया. सेवारत फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकिकृत) के प्रदेशव्यापी आव्हान पर चूरू जिले के समस्त फार्मासिस्ट आज सुबह 8 से 10 बजे तक का कार्य बहिष्कार किया गया. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डेडराज प्रजापत ने बताया कि राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के द्वारा दो फरवरी राजस्थान के सभी जिलों में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था.
यह भी पढ़े- शाहरूख खान की फिल्म 'जवान' पर YouTube ने चलाया डंडा, देखने वालों को भी मिल रही वॉर्निंग
तथा उसके बाद 10 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार व शनिवार को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया गया था. साथ ही पोस्टकार्ड अभियान चलाकर मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समाधान की मांग करते हुए उन्हें पोस्ट किया गया है. छह फरवरी को इन मांगों को लेकर जयपुर में राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन भी किया गया. कर्मचारियों ने बताया कि यदि सरकार उनकी मांगों को इस बजट में स्वीकार नहीं करती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़े- Jaipur News : परिवर्तन यात्राओं से BJP आत्म मुग्ध, ऐसे भीड़ जुटाकर कर रहे सत्ता परिवर्तन का दावा
आज से शुरू हुआ कार्य बहिष्कार 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक लगातार जारी रहेगा. उसके बाद 15 सितंबर से सभी प्रदेश के समस्त फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर जायेगे. कार्य बहिष्कार में फार्मासिष्ट दयाशंकर जॉगीड़, सुरेश शर्मा, धर्मवीर, रवि पंवार, सुरेन्द्र जागीड़, रामचन्द्र प्रजापत राकेश सुण्डा और बिन्दुरानी आदि उपस्थित रहे.