BJP attack on Mehngai Rahat Camp: महंगाई राहत कैंप पर भाजपा सवाल खड़े कर रही है. दौसा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा ने कहा यह सरकार का मात्र छलावा है पिछले 4 साल से सरकार को जनता की याद नहीं आई. भाजपाइयों द्वारा सवाल खड़े करने के बयान पर मुरारी लाल मीणा ने कहा भाजपा झूठों का फंडा करती है.
Trending Photos
BJP attack on Mehngai Rahat Camp, Dausa News: राजस्थान में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप पर भाजपा सवाल खड़े कर रही है. दौसा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा ने कहा सरकार को राहत देनी है तो सरकार पेट्रोल-डीजल और कृषि उपज मंडियों में वेट कम करें तो जनता को अपने आप राहत मिल जाएगी. यह सरकार का मात्र छलावा है पिछले 4 साल से सरकार को जनता की याद नहीं आई.
अब इस साल चुनाव होने हैं ऐसे में सरकार रेवड़ी के माध्यम से वोटों पर कब्जा करना चाहती है, लेकिन जनता सब समझ चुकी है. जब विधानसभा और लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे तो सब कुछ साफ हो जाएगा.
वहीं प्रभु दयाल शर्मा ने कहा आम जनता जान चुकी है झूठ का जाल कौन बुन रहा है. झूठ कौन फैला रहा है, जनता को भ्रमित कौन कर रहा है. उन्होंने कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार ऐसी कौन सी योजना लेकर आई है जिससे राजस्थान की जनता का भला हो सके. हमें तो कहीं दिखाई नहीं दे रहा यह केवल जनता को बेवकूफ बना रहे हैं जब यह सत्ता में आए थे तो राहुल गांधी ने ऐलान किया था 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा. आज किसान उस कर्जा माफी का इंतजार कर रहा है. किसान पुष्कर जाएगा अभी भी बोल दो रहा है आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार के कोई असर नहीं हो रहा.
वहीं महंगाई राहत कैंप पर भाजपाइयों द्वारा सवाल खड़े करने के बयान पर पलटवार करते हुए कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा भाजपा झूठों का फंडा करती है. हमने पिछली सरकार के दौरान पेंशन लागू की थी भाजपा सरकार ने 5 साल में एक पैसा भी उसमें नहीं बढ़ाया. हमारी सरकार आई तो हमनें 750 रुपये पेंशन की है और अब हमने ₹1000 पेंशन कर दी. हमारी पिछली सरकार के दौरान गरीबों के लिए जो योजनाएं शुरू की थी. उन योजनाओं को तत्कालीन भाजपा सरकार ने बंद कर दिया था. अब 2018 से जब से हमारी सरकार राजस्थान में काबिज हुई है तब से हम लगातार जनहित की योजनाएं ला रहे हैं.
भाजपा केवल भ्रम पैदा करती है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं उन्होंने घोषणा की थी 15 लाख ओर अट्ठारह लाख की 2 करोड़ रोजगार कि जिसका उन्होंने आज तक कोई इंप्लीमेंट नहीं किया. देश में भाजपाइयों को राज करते हुए भी करीब 10 साल हो गए . जब से इनका राज स्थापित हुआ है तब से देश की जनता परेशान है.
ये भी पढ़ें- Alwar News: बहरोड़ विधायक ने काले कपड़े पहन कर लगाई दौड़, महिलाओं को देख रूट बदलकर भागे
मंगलवार को भाजपाइयों द्वारा दौसा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा जिसमें सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया , सांसद जसकौर मीणा , सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रणामी सहित प्रदेश के और जिले के अन्य भाजपा नेता शामिल होंगे. माह घेराव से पहले एक सभा का आयोजन होगा, उसके बाद सभा स्थल से कलेक्ट्रेट तक पैदल कूच किया जाएगा और वहां पहुंच कर नारेबाजी के बाद राज्यपाल के नाम कलेक्टर को भाजपाई ज्ञापन भी सौंपेंगे.