Kirodi Lal Meen Trending News: सांसद किरोड़ीलाल मीणा के वानर के साथ अठखेलियां करते नजर आये. जहां मीणा हाईकोर्ट परिसर में पहुंचे किरोड़ी के कंधे पर वानर राज सवार नजर आये. किरोड़ी भी वानर को कंधे पर बिठाकर जायजा लेते नजर आये.
Trending Photos
Kirodi Lal Meen Trending News: विश्व आदिवासी दिवस को भव्य बनाने में जुटे किरोड़ी मीणा आज दौसा के नांगल प्यारी वास स्थित मीणा हाईकोर्ट परिसर में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान वहां अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. सांसद किरोड़ीलाल मीणा के वानर के साथ अठखेलियाँ करते नजर आये.जहां मीणा हाईकोर्ट परिसर में पहुंचे किरोड़ी के कंधे पर वानर राज सवार नजर आये. किरोड़ी भी वानर को कंधे पर बिठाकर जायजा लेते नजर आये. इस नाजरे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
नमो मर्कटाधीशाय श्रीरामप्रियाय श्रीहनुमते।
हर जीव के भीतर ईश्वर का वास देखने वाली भारतीय संस्कृति में वानर का महत्त्व अनुपम है। भगवान् श्रीराम के धर्मयुद्ध में सहायक रहे वानरों को भारतीय श्रीहनुमान् जी के रूप में पूजते हैं। आज हनुमान् जी की कृपा मुझ पर भी हुई। जय वज्रांग बली। pic.twitter.com/XZEGAA25MP
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 30, 2023
जब तक किरोड़ी यहां मौजूद रहे, वानर भी उनसे चिपका रहा. इतना ही नहीं किरोड़ी के रवाना होने पर वानर भी इनकी गाड़ी में बैठ गया. वहां मौजूद लोगों के लिये भी यह दृश्य कौतूहल का विषय बना रहा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा लगता बजरंग बली की कृपा है मुझ पर. जिन्होंने आशीर्वाद देने के लिए वानर राज को भेजा है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan- नई टीम के ऐलान के बाद इन 4 दिग्गज नेताओं के साथ जेपी नड्डा ने की मैराथन बैठक, चर्चाओं का बाजार हुआ गरम
बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ‘मीणा हाईकोर्ट’, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. नांगलप्यारीवास मीणा हाईकोर्ट परिसर में दो दिवसीय विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव की तैयारी जोरो पर है. कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टैकरों, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था से लेकर लोगों के बैठने, वाहनों के निकलने व आने जाने में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए किरोड़ी मीणा यहां जायजा लेने पहुंचे थे. माना जा रहा है कि इस बार किरोड़ी मीणा विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कोई नहीं छोड़ेंगे.