Rajasthan News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ,प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल , सह प्रभारी विजया रहाटकर , डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा , डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा , प्रभु लाल सैनी , महवा विधायक राजेंद्र प्रधान , लालसोट विधायक रामविलास मीणा , बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा , सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल सहित कई भाजपा के नेता और पदाधिकारियों का गुरुवार को दौसा में जमावड़ा रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जहां मदन राठौड़ ने भाजपा के संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की. तो वहीं सदस्यता अभियान को गति मिले इसको लेकर भी बात की. चार दौर की बैठक हुई जहां अलग-अलग पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से विचारों का मंथन हुआ.



भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा,'' भाजपा हमारा परिवार है और मैंने नया दायित्व लिया है. ऐसे में मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मेरे परिवार के सदस्यों से रूबरू हूं उनकी बात सुनूं और समझूं उनके विचार जानूं इसी को लेकर मैं आज दौसा आया.'' वहीं विधानसभा उपचुनाव को लेकर राठौड़ ने का हर चुनाव उनके लिए युद्ध की तरह होता है. अपने कार्यकर्ताओं के दम पर साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के दम पर घर-घर जाएंगे. हम प्रदेश के सभी सीटों पर उपचुनाव जीतेंगे.



राठौड़ ने कहा पिछले दिनों कांग्रेस ने जनता में संविधान और आरक्षण को खत्म करने का भ्रम फैलाया लेकिन उसके बावजूद हमारी सरकार बनी और ना ही हमने आरक्षण खत्म किया. अब वह भ्रम की स्थिति जनता समझ चुकी है. हम संविधान की रक्षा करने वाले लोग हैं.  विपक्ष समाज को तोड़ना चाहता है लेकिन हम राष्ट्र चरित्र की बात करते हैं फिर किसी की पूजा पद्धति कोई भी हो.  कोई मंदिर में जाकर पूजा करें कोई मस्जिद में जाए हमारी उससे कोई आपत्ति नहीं लेकिन राष्ट्र चरित्र बेहद जरूरी है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ लोगों के उत्थान की बात करते हैं. विपक्ष का जो ब्रह्मजाल था उसे अब जनता समझ चुकी है अब वह बहकावे में नहीं आएगी ऐसे में प्रदेश में सभी उपचुनाव बीजेपी जीतेगी.



वही सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण के निर्णय और लेटरल एंट्री के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा यह विपक्ष का भ्रमजाल है वह कभी नहीं चाहेगा कि बीजेपी आगे बढ़े, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं वह विपक्ष की भूमिका निभाये लेकिन वह सकारात्मक हो. हमारी कमियां बताएं हम उनमें निश्चित रूप से सुधार करेंगे लेकिन जो ब्रह्मजाल वह फैलाना चाहते हैं उसे जनता समझ चुकी है.



ये भी पढ़िए 


जानिए, कौन था महाराणा प्रताप का वो मुस्लिम 'जंगजू' सेनापति जिसकी होती थी जीत में अहम भूमिका, इस युद्ध में हुआ था शहीद


इस बार BJP नहीं छोड़ने वाली राजस्थान की ये हाई-प्रोफाइल सीट! जीत का सेहरा विधानसभा उपचुनाव में बांधने के लिए कसी कमर, किरोड़ी लाल मीणा भी...'


Politics News: राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट पहुंच रहे हैं छत्तीसगढ़, MLA देवेंद्र यादव के समर्थन में ये बड़ा कदम उठाने की तैयारी


Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा बोले- 'जब-जब भी आरक्षण पर आंच आने की बात आई तो मैं सड़क पर आया' सुप्रीम कोर्ट की ST-SC...


communication skills: बातचीत के दौरान सामने वाले को इरिटेट करती है आपकी ये आदत, इसलिए लड़कियां भी आस-पास नहीं भटकती!


Rajasthan Crime: राजस्थान में एक बार फिर सरकारी स्कूल का छात्र चाकू लेकर दूसरे स्टूडेंट पर हमला करने पहुंचा विद्यालय, बैग में निकली 'चिलम', उदयपुर घटना से...'