Rajasthan Crime: राजस्थान में एक बार फिर सरकारी स्कूल का छात्र चाकू लेकर दूसरे स्टूडेंट पर हमला करने पहुंचा विद्यालय, बैग में निकली 'चिलम', उदयपुर घटना से...'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2396364

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक बार फिर सरकारी स्कूल का छात्र चाकू लेकर दूसरे स्टूडेंट पर हमला करने पहुंचा विद्यालय, बैग में निकली 'चिलम', उदयपुर घटना से...'

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक बार फिर सरकारी स्कूल का छात्र चाकू लेकर दूसरे स्टूडेंट पर हमला करने के उद्देश्य से स्कूल पहुंचा. उसके बैग में चिलम भी मिली. जानिए ये पूरा मामला क्या है.

symbolic picture

Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर में कुछ दिनों पहले स्कूल में छात्र की हत्या जैसी एक वारदात जनजाति अंचल कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले में भी हो सकती थी,लेकिन सरकारी स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल की सजगता से यह बड़ी वारदात टल गई.

यह पूरा मामला जिले के सदर थाना के कुपड़ा गांव की सरकारी स्कूल का है. पुलिस ने एक ऐसे छात्र को डिटेन किया है जो कि चाकू लेकर अपने स्कूल पहुंचा था. इसे पकड़ कर स्कूल स्टाफ व अन्य ने सदर थाने को सौंप दिया है. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि कुपड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने फोन पर सूचना दी थी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

पुलिस ने बताया कि कुपड़ा स्कूल में एक छात्र निलेश भगोरा (उम्र 18 वर्ष) का उसके दोस्त से झगड़ा हुआ था. अवकाश के बाद निलेश (पुत्र दिनेश भगोरा) अपने साथ चाकू लेकर आया था. स्कूल गेट पर जब दूसरा छात्र आया तो उसे पकड़ लिया. उसके साथ मारपीट करने लगा. तभी प्रिंसिपल,शिक्षक और छात्रों ने तत्परता दिखाते हुए छात्र को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. 

\

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को डिटेन कर लिया. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी तभी मामले का खुलासा हुआ. एक छात्र की तलाशी ली तो उसके पास चाकू और चिलम निकाली, इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई और छात्र को पुलिस के हवाले किया गया.

ये भी पढ़िए- 

जानिए, कौन था महाराणा प्रताप का वो मुस्लिम 'जंगजू' सेनापति जिसकी होती थी जीत में अहम भूमिका, इस युद्ध में हुआ था शहीद

इस बार BJP नहीं छोड़ने वाली राजस्थान की ये हाई-प्रोफाइल सीट! जीत का सेहरा विधानसभा उपचुनाव में बांधने के लिए कसी कमर, किरोड़ी लाल मीणा भी...'

Politics News: राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट पहुंच रहे हैं छत्तीसगढ़, MLA देवेंद्र यादव के समर्थन में ये बड़ा कदम उठाने की तैयारी

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा बोले- 'जब-जब भी आरक्षण पर आंच आने की बात आई तो मैं सड़क पर आया' सुप्रीम कोर्ट की ST-SC...

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news