छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Devender Yadav)की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस अग्रेसिव नजर आ रही है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट आज (23 अगस्त, शुक्रवार) को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे.
एयरपोर्ट पहुंचने के लगभग 2 घंटे बाद यानी 3 बजे तक पायलट रायपुर जेल पहुंचेंगे जहां वह जेल में देवेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद पायलट करीब 4 बजे तक राजीव भवन जाएंगे. यहां वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में आने वाले दिनों में कांग्रेस के होने वाले आंदोलन के बारे में चर्चा की जा सकती है. पार्टी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन का विचार कर रही है...बैठक में इसको लेकर चर्चा हो सकती है.
कांग्रेस सूत्रों की माने तो देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में 24 अगस्त को मोर्चा खोल सकती है. इस प्रदर्शन में पायलट भी शामिल हो सकते है. इससे पहले सचिन पायलट विधानसभा घेराव में भी शामिल हो चुके हैं.
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के मुद्दे को कांग्रेस पूरी तरह से भुनाने के मूड में नजर आ रही है. अगर 24 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन होता है तो इसके बाद आगे की प्लानिंग को लेकर चर्चा की जाएगी.7 दिन की न्यायिक रिमांड पर विधायक देवेंद्र यादव को जेल भेजा गया है. देवेंद्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने जमानत याचिका लगाने से इनकार कर दिया है इसलिए वह फिलहाल जेल में ही रहेंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र यादव ने दुर्ग भिलाई का रीजनल पेपर और रोजाना वकील से मुलाकात/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग की. जिसे जज ने मंजूर कर लिया है. 17 अगस्त को बलौदाबाजार हिंसा मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. सचिन पायलट के देवेंद्र यादव से मिलने से पहले मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष महंत समेत कई अन्य कांग्रेसी उनसे मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे थे.
बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को शनिवार को भिलाई स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया. कोर्ट ने 3 दिन के लिए देवेंद्र यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में लगातार नोटिस जारी होने के बाद भी उन्होंने मामले पर बयान देने जाने से मना किया. यादव ने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, उनके पास आकर ले जा सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़