Bari News: आधा सत्र बीतने के बाद भीलबाड़ा से आया बच्चो के स्कूल ड्रेस का कपड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कराया 35 ग्राम पंचायतो के प्रसार अधिकारियो में वितरण 26 जनवरी तक सभी बच्चे पहने ड्रेस इसके रहेंगे प्रयास
धौलपुर के बाड़ी मे सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क ड्रेस वितरण करने की घोषणा की गई थी. इस घोषणा के बाद त्वरित कार्यवाही नही होने से स्कूलों में आधा सत्र बीतने के बाद भी बच्चो को ड्रेस उपलब्ध नही हो पाई लेकिन अब भीलवाड़ा से बाड़ी ब्लॉक के सभी स्कूली बच्चों के लिए कपड़ा पहुंच गया है. यह कपड़ा ट्रक द्वारा शहर के नोडल केंद्र गर्ल्स स्कूल में पहुंचा था जिसे बाड़ी उपखंड के 35 ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा अधिकारियों पीईईओ के साथ बाड़ी मुख्यालय के यूसीबीओ को सौंपा गया है.
बाड़ी उपखंड के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊदयाल शर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत भीलवाड़ा से कपड़ा प्राप्त हुआ है. जिसे बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों के शिक्षा प्रसार अधिकारियों को सौंपा गया है साथ में बाड़ी उपखंड पर यूसीबीओ को यह कपड़ा उपलब्ध कराया है . जो अपने क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों के एचएम को यह कपड़ा उपलब्ध कराएंगे. जहां से यह स्कूली बच्चों को वितरित किया जाएगा. बच्चों की कपड़ा प्राप्त होने के बाद ड्रेस वे अपने अनुरूप सिलायेंगे. जिसकी सिलाई बच्चों के खाते में डाली जाएगी.
बच्चों से अधिक शिक्षकों में दिखाई दी खुशी
निशुल्क यूनिफॉर्म के कपड़ा वितरण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए पीईईओ बेहद खुश दिखाई दिए. जो अपने क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुरूप कपड़ों के थान लेकर गए. शिक्षा प्रसार अधिकारियों का कहना है कि वे बेसब्री से इस कपड़े का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि बच्चे और उनके अभिभावक स्कूली शिक्षकों से लगातार शिकायत करते थे और शिक्षकों की शिकायत उन तक आती थी. ऐसे में अब कपड़ा जल्द से जल्द डिसटीब्यूट किया जाएगा. जिससे बच्चे इसे सिलाकर एक सी ड्रेस में विद्यालय आने लगे और 26 जनवरी के कार्यक्रम से पूर्व सभी बच्चे एक सी स्कूल ड्रेस में दिखाई दें. इसके प्रयास किए जाएंगे. कपड़ा वितरण के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एसीबीओ कल्याण सिंह मीणा,अजय कुमार कौशिक,आरपी सुरेश भारद्वाज,प्राचार्य विनोद शर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter: Bhanu Sharma