सरकारी सेवाएं दे रहे पति-पत्नी एक साथ ही हुए रियाटर, लोगों ने कहा- क्या संयोग है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1331758

सरकारी सेवाएं दे रहे पति-पत्नी एक साथ ही हुए रियाटर, लोगों ने कहा- क्या संयोग है

क्षेत्र के गांव बरई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक अशोक तिवारी निवासी माता वाली गली बसेड़ी का सितंबर 1991 में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे, जिन्हें विद्यालय से प्रिंसिपल शिव सिंह परमार के साथ उनके स्टाफ ने सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन करते हुए बधाई दी.

सरकारी सेवाएं दे रहे पति-पत्नी एक साथ ही हुए रियाटर, लोगों ने कहा- क्या संयोग है

Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के बसेड़ी कस्बा में पति-पत्नी दोनों एक साथ संयोगवश सेवानिवृत हुए. ऐसा संयोग शायद देखने को मिलता होगा कि पति-पत्नी सरकारी सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे हों और बाद में उन्हें सेवानिवृत्ति भी एक साथ एक ही दिन हो.

ऐसा ही संयोग बसेड़ी कस्बे के माता वाली गली निवासी वरिष्ठ शिक्षक अशोक तिवारी तथा उनकी पत्नी महिला सुपरवाइजर पदमरानी तिवारी के साथ हुआ है, जिनको दोनों पत्नी-पत्नी को विभागों से सेवानिवृत्त होने पर उनके स्टाफ तथा समाज के लोगों ने आयोजित कार्यक्रमों में अलग-अलग साफा माला उपहार भेट कर अभिनंदन किया.

यह भी पढे़ं- Weather Update: राजस्थान में फिर छाए काले बादल, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव बरई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक अशोक तिवारी निवासी माता वाली गली बसेड़ी का सितंबर 1991 में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे, जिन्हें विद्यालय से प्रिंसिपल शिव सिंह परमार के साथ उनके स्टाफ ने सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन करते हुए बधाई दी.

पति-पत्नी का हुआ अभिनंदन 
इसी क्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह राठौर की उपस्थिति में अन्य स्टाफ के साथ महिला सुपरवाइजर पदम रानी तिवारी को सेवानिवृत्ति कर अभिनंदन किया गया. उनका पोस्टिंग विभाग में फरवरी 1997 में हुआ था. इसके अलावा एक निजी मैरिज होम में आयोजित समारोह में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों तथा अलग-अलग समाजों के लोगों ने पहुंचकर पति-पत्नी का अभिनंदन किया.

इस दौरान दोनों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह एक संयोग है कि हम दोनों एक साथ सेवानिवृत्ति मिल रही है. दोनों ने इसके लिए खुशी जताई. इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, राम नरेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, हेमंत कौशक, सुरेश कौशिक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

Reporter- Bhanu sharma

 

धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

यह भी पढे़ं- ये काम करती हुई महिलाओं की तरफ गलती से भी न देखें पुरुष, तुरंत ही हटा लें नजरें, वरना...

यह भी पढे़ं- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

 

Trending news