Bari : बेटी की शादी करीब 14 महीने पहले बाड़ी की छितरिया कॉलोनी निवासी रिंकू के साथ हुई थी. पिछले कुछ महीनों से ससुराल वाले उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहे थे और रुपये की मांग की जा रही थी.
Trending Photos
Bari : धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी शहर की छितरिया कॉलोनी में एक नवविवाहिता का शव उसी के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है. घटना के बाद पूरी छितरिया कॉलोनी में सनसनी में फैल गई. ऐसे में घटना की सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी रखवाया.-
परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना को लेकर मृतका के पिता ने कोतवाली थाने में दहेज हत्या किए जाने को लेकर ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब 14 महीने पहले बाड़ी की छितरिया कॉलोनी निवासी रिंकू के साथ हुई थी. शादी के समय उन्होंने यथा-योग्य दान-दहेज भी दिया था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से ससुराल वाले उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहे थे और रुपये की मांग की जा रही थी.
उन्होंने शादी कराने वाले मध्यस्थ और कुछ रिश्तेदारों को लेकर बेटी के ससुरालवालों से समझाइश भी की थी. लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. इस पर वे बाड़ी पहुंचे. जहां शव अस्पताल की मोर्चरी में होना बताया गया. मोर्चरी में शव को देखा है तो ऐसा लग रहा है कि उसे जहर देकर मारा है. ऐसे में उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या किए जाने को लेकर पुलिस कोतवाली में तहरीर दी. वही कोतवाली पुलिस ने बोर्ड से पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया.
रिपोर्टर-भानु शर्मा
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें