धौलपुर: नाना के घर आए 5 साल के मासूम की इंजन के नीचे बने गड्ढे में डूबने से मौत
Dholpur: धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में एक पांच वर्षीय मासूम की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई.
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में एक पांच वर्षीय मासूम की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे उसके नाना ने बताया कि उनकी बेटी की शादी किलोल पुरा गांव में हुई थी. शादी के बाद उनकी बेटी को बेटा हुआ था, जो पिछले एक साल से उनके पास ही रह रहा था.
साथ ही उन्होंने बताया कि खेत पर काम करने के दौरान 5 वर्षीय यस पुत्र कलुआ खेत पर इंजन के नीचे बने गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए चला गया, जिसकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई. खेत में काम कर रहे मासूम के नाना बिजेंद्र को जब मासूम पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया, तो उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. पानी में डूबने से हुई मौत के बाद अस्पताल में पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें - RBSE 10th 12th Syllabus 2023: आरबीएसई 10वीं और 12वीं 2023 का सिलेबस जारी, जानें कैसे करें चेक
घटना को लेकर मृतक मासूम के नाना ने बताया कि उनकी बेटी का पुत्र पिछले 1 साल से उनके पास रहने लगा था. जो सुबह खेलने के लिए अपने नाना के साथ खेत पर चला गया, जहां उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. चिकित्सकों द्वारा मासूम को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराए अपने साथ लेकर चले गए.
Reporter: Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल
Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने
Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार