Bari: पान, सुपारी और तंत्र विद्या से नोटों को दुगुना करने का एक मामला धौलपुर से सामने आया है. जिसमें शहर के बाजार में एक पेंटर की दुकान पर ठगी हुई. घटना के बाद युवा पेंटर ने अन्य दुकानदारों के सहयोग से तीनों साधु भेषधारी संदिग्धों को पकड़ लिया और जनता ने उनकी धुनाई भी कर दी. इसके बाद उन्हें पुलिस को सौंपा गया है. कोतवाली पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार 3 साधु वेशदारी संदिग्ध जब शहर के बाजार में दुकानदारों को भगवान के नाम पर विश्वास में लेकर ठगी का शिकार बनाने लगे तो एक युवा दुकानदार सजग हो गया. जिसको लेकर उसने अन्य दुकानदारों को बताया और पुराने बाजार में आकर तीनों साधु भेषधारी संदिग्धों को पकड़ लिया. इस दौरान जनता ने भगवान के नाम पर ठगी करने वाले तीनों संदिग्धों से धक्का-मुक्की के साथ मारपीट भी कर दी. इसके बाद तीनों संदिग्धों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया.


शहर के महाराज बाग के पास अचल प्रेस के संचालक सोनल माथुर पुत्र कामेश माथुर ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इस दौरान तीन साधु भेषधारी व्यक्ति आए और उन्होंने उससे कुछ रुपए एक कागज पर रखवा कर पान और सुपारी रखकर आंख बंद करने की कहा. उसने 50 रखे तो कुछ देर बाद वह दुगनी हो गई. इसके बाद साधुओं ने उसकी जेब में रखे सारे पैसे निकलवा लिए और उस पर जादू सा कर गायब हो गए. जब उसे होश आया तो उसने अन्य लोगों को पूरी वारदात की जानकारी दी. इसके बाद तीनों संदिग्धों को पुराना बाजार से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.


दूसरी ओर कोतवाली थाना अधिकारी पदम सिंह का कहना है कि गिरफ्त में लिए गए तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. जो जाति से सपेरे हैं. जिनके नाम सोनीनाथ, अमनदीप और सोमनाथ हैं. उनके आधार कार्ड से ट्रेसिंग की गई है. तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मामला किसी बड़े गिरोह या बड़े ठग तंत्र से संपर्क का नहीं लग रहा है.


Reporter- Bhanu sharma


ये भी पढ़ें-  इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'


ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें