Dholpur News: धौलपुर जिला अस्पताल में एक महिला की जमकर पिटाई करती दिखी महिला कर्मचारी, वीडियो वायरल
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिला अस्पताल में एक महिला सफाई कर्मचारी ने एक महिला की जमकर धुनाई की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. मारपीट की घटना सोमवार की बताई जा रही.
Rajasthan News: धौलपुर जिला अस्पताल के मातृत्व एवं शिशु संस्थान में कार्यरत एक महिला सफाई कर्मचारी ने एक महिला की धुनाई कर दी. मारपीट के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में महिला सफाई कर्मचारी अस्पताल के अंदर एक महिला को फर्श पर पटक कर मारपीट कर रही हैं और मौके पर मौजूद लोग बीच बचाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरे वायरल वीडियो में महिला सफाई कर्मचारी और पीड़ित महिला से कहासुनी हो रही है.
अस्पताल में सोमवार को हुई घटना का वीडियो वायरल
अस्पताल में हुई मारपीट की घटना सोमवार की बताई गई हैं. वायरल वीडियो में मारपीट कर रही महिला सफाई कर्मचारी नीलम है और पीड़ित महिला गुड्डी है जो धौलपुर शहर की रहने वाली हैं.
मरीज के परिजनों से पैसे मांग परेशान करती है महिला
मामले में पीएमओ डॉ. विजय सिंह ने बताया कि एक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. जो एमसीएच हॉस्पिटल में घूमती रहती हैं. महिला मरीज के परिजनों से इलाज के बहाने उनसे पैसे मांगती हैं. सोमवार को एमसीएच अस्पताल में महिला एक मरीज के परिजन को परेशान कर रही थी और उससे पैसे मांग रही थी. जब अस्पताल में तैनात महिला सफाई कर्मी नीलम ने उस महिला से मना किया, तो महिला ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया और दोनों में हाथापाई हो गई. इसके बाद महिला को अस्पताल के कर्मचारी कोतवाली पुलिस थाना पर छोड़ कर आये. महिला से अगर कोई भी कुछ कहता हैं तो अपने कपडे फाड़ कर उस पर अटैक कर देती हैं. पीएमओ ने बताया कि अस्पताल के सभी कार्मिको को पाबंद कर दिया है कि यह महिला अस्पताल में दिखे तो उसके परिजनों को सूचित कर पुलिस को भी सूचना दे.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर BJP-कांग्रेस का दावा, राठौड़- बहुमत से जीतेंगे, डोटासरा- हम भी तैयार
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!