Rajasthan Politics: उपचुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस का दावा, राठौड़ बोले- बहुमत से जीतेंगे, डोटासरा बोले- हम भी तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2474080

Rajasthan Politics: उपचुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस का दावा, राठौड़ बोले- बहुमत से जीतेंगे, डोटासरा बोले- हम भी तैयार

Rajasthan Politics: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ कांग्रेस-बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियों के नेता सभी 7 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं.

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 23 नवंबर को परिणाम आएगा. 18 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. निर्वाचन आयोग की तारीख के ऐलान के साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने भी अपने-अपने जीत का दावा किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पार्टी में अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ता और नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सातों सीटें जीतेंगे.

इन 7 सीटों पर होंगे उपचुनाव
दरअसल, राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें झुंझुनू ,खींवसर ,चौरासी, दौसा, देवली उनियारा, सलूंबर रामगढ़ विधानसभा सीटें शामिल है. इनमें से विधानसभा चुनाव में सलूंबर विधानसभा सीट को छोड़कर बाकी 6 सीटों पर कांग्रेस काबिज हुई थी, सलूंबर में भाजपा के विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ में कांग्रेस के विधायक जुबेर खान के निधन के बाद सीट खाली हुई है. वहीं शेष 5 सीटें लोकसभा चुनाव के दौरान स्थानीय कांग्रेस और स्थानीय पार्टियों के विधायकों के लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद उनकी जीत से खाली हुई है.

बहुमत से जीत दर्ज करेंगे-राठौड़
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम स्पष्ट कर दें कि जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से एक सीट पर भाजपा का प्रत्याशी निर्वाचित थे, 6 सीट कांग्रेस और अन्य दलों के खाते में रही है. इस बार हम बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. हमने जिस तरह से उपचुनाव की एक-एक सीट पर नीचे से ऊपर तक की तैयारी की है, उससे आप ये मान कर चलिए कि हम सभी सीटें जीतने जा रहे है. राठौर ने कहा कि पिछले साढ़े तीन महीने में पार्टी में ग्रास रूट पर अपनी तैयारी कर ली है, चुनाव परिणाम सकारात्मक आएंगे. चुनौती की वैसे कोई बात नही है, और अगर कोई चुनौती आती भी है तो स्वीकार भी करेंगे. अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि मैंने जनता के सामने परीक्षा के लिए समर्पित किया, लेकिन उसमें फेल हुआ हूं. अब मैं किसी तरह से कोई चुनाव नहीं लडूंगा, जनता ने मुझे नकार दिया है.

चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार- डोटासरा 
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हरियाणा के साथ ही अपेक्षा कर रहे थे. चुनाव तो घोषित होना ही था. कांग्रेस का कार्यकर्ता तैयार है. लोग सरकार के कार्यकाल से परेशान है निराश है. लोग कह रहे हैं कि हमने बनाई थी सरकार, बन गया सर्कस. कहां से सरकार चल रही है. ब्यूरोक्रेट सरकार चला रहे हैं. शिक्षा विभाग में नौ ऑर्डर ऐसे हुए हैं जो वापस किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- सरकार ने भर्तियों का 2 साल का कैलेंडर किया जारी, राठौड़ बोले - बिना खर्ची और पर्ची..

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news