धौलपुर में जमीन विवाद के चलते भाइयों में हो गया झगड़ा, लाठी-डंडों से किया हमला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1213914

धौलपुर में जमीन विवाद के चलते भाइयों में हो गया झगड़ा, लाठी-डंडों से किया हमला

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव में जमीन विवाद के चलते भाइयों में झगडा हो गया छोटे भाई ने अपने बेटों के साथ आकर दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों बड़े भाई घायल हुए हैं. घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धौलपुर में जमीन विवाद के चलते भाइयों में हो गया झगड़ा, लाठी-डंडों से किया हमला

Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव में जमीन विवाद के चलते भाइयों में झगडा हो गया छोटे भाई ने अपने बेटों के साथ आकर दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों बड़े भाई घायल हुए हैं. घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा जेल से भागे तीन कैदी, रेप और अपहरण जैसे संगीन मामलों में हैं आरोपी

घटना में घायल हुए रामेश्वर पुत्र देवी सिंह ने बताया की वह अपने बड़े भाई बच्चू सिंह के साथ घर पर बैठा हुआ था. अचानक सूचना मिली कि सबसे छोटे भाई जगदीश और उसके पुत्रों ने उसके बेटे को पत्थर मार दिया है. जिसमें सिर में चोट आई है. ऐसे में जब उसे देखने जाने लगे तो छोटा भाई जगदीश अपने पुत्रों के साथ घर पर आ धमका और उसने लाठी-डंडों से उन पर भी हमला बोल दिया. इस हमले में रामेश्वर के शरीर में कई स्थानों पर चोटें आई हैं और हाथ फैक्चर हुआ है. दोनों घायलों और उनके पुत्र को बाड़ी अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना को लेकर सदर पुलिस जांच कर रही है.

मामले को लेकर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में तफ्तीश की जा रही है. फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है.

Reporter: Bhanu Sharma

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news