Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2389658
photoDetails1rajasthan

राजस्थान की इस नदी में पानी को छूने से जीवन में भर जाते हैं दुख! राजा ने सैकड़ों...

Rajasthan News:  आज हम आपको राजस्थान की उस नदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पानी को छूने से ही जीवन में दुख आने लगते हैं, इस नदी का नाम चम्बल है. इस नदी को श्रापित कहते हैं. जानें इसकी अनोखी कहानी. 

पवित्र

1/5
पवित्र

भारत में कई सारी नदियां बहती है, जिनके पानी को काफी पवित्र माना जाता है लेकिन देश में एक नदी ऐसी भी है जो श्रापित है. 

चंबल नदी

2/5
चंबल नदी

यमुना, कृष्ण, गोदावरी, नर्मदा जैसी नदियों को पवित्र कहा जाता है, जिनमें नहाने से पुण्य मिलता है लेकिन चंबल नदी ऐसी नहीं है. चम्बल नदी  राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के चौरासी, धौलपुर सवाईमाधोपुर और मध्य प्रदेश से होकर बहती है.  

 

पुराना नाम

3/5
पुराना नाम

चंबल नदी को श्रापित कहा जाता है. यह नदी मध्य भारत में यमुना नदी की सहायक है. इस नदी का पुराना नाम चर्मण्वती था. कहते हैं कि इस नदी के पानी को छूने से जीवन में दुख आने लगते हैं. 

सैकड़ों जानवरों की बलि

4/5
सैकड़ों जानवरों की बलि

इसी के चलते चंबल नदी में नहाने की मनाही की जाती है. कहानियों के अनुसार, यहां के राजा रतिदेव ने इस नदी नें सैकड़ों जानवरों की बलि दे दी थी. 

 

श्रापित

5/5
श्रापित

जानवरों की बलि देने से उनका खून नदी में मिल गया और चंबल नदी का पूरा पानी लाल हो गया. इसके बाद से ही इस नदी को श्रापित कहा जाने लगा. कहा जाता है कि इस नदी में नहाने से जीवन में दुख आने लगते हैं.