Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा में छात्रसंघ चुनाव में मतगणना के बाद विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर से परचम लहराया है और पीजी कॉलेज में छात्रसंघ के सभी पदों पर कब्जा किया है.
अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के पुष्पेंद्र गुर्जर विजई हुए हैं. जिन्होंने एनएसयूआई के आर्यन राय को 72 मतों से हराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेज चुनाव अधिकारी पूजा मीणा ने बताया की छात्रसंघ चुनाव की मतगणना में विद्यार्थी परिषद के पुष्पेंद्र गुर्जर को 315 वोट मिले हैं.  वहीं आर्यन राय को 243 मतों से संतोष करना पड़ा है. उपाध्यक्ष पद पर परिषद की मोसना पठान ने एनएसयूआई के संदीप मीणा को 76 मतों से पराजित किया है. 


मौसम पठान को 305 मत और संदीप मीणा को 229 मत मिले हैं. कॉलेज महासचिव पद पर विद्यार्थी परिषद के कुलभूषण ने एनएसयूआई की मोना बानो को 46 मतों से पराजित किया है. कुलभूषण को 291 मत और मोना बानो को 245 मत मिले हैं. साथ में सयुक्त सचिव पद पर परिषद की दीप्ति वर्मा ने एनएसयूआई के रोहित कुमार को 43 मतों से मात दी है. दीप्ति वर्मा को 286 मत और रोहित कुमार को 243 मत मिले हैं


लगातार तीसरी बार ABVP का कब्जा
पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में 2018 में विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश गुर्जर अध्यक्ष बने थे. वहीं 2019 में परिषद की काजल परमार ने परचम लहराया था. इसके बाद 2020 और 21 में कोरोना के चलते छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए. 2022 में एक बार फिर से विद्यार्थी परिषद का अध्यक्ष सहित सभी पदों पर कब्जा हुआ है


पुलिस ने नहीं निकालने दिया जुलूस


जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर बाड़ी कोतवाली पुलिस ने काउंटिंग के दौरान थाना परिसर मतगणना स्थल के बाहर दोनों संगठनों के समर्थकों और पदाधिकारियों को दूर रखा साथ में भीड़ भाड़ भी नहीं होने दी. वहीं दस बजे से शुरू हुई काउंटिंग के 3 घंटे बाद जैसे ही चुनाव परिणाम की घोषणा हुई. चारों विजेता प्रत्याशियों को उनके घर तक पुलिस जीप में पहुंचाया गया. इस दौरान जुलूस सहित सभी कार्यक्रमों पर कड़ी नजर रखी गई. 


मतो की गणना के दौरान प्रशासन द्वारा काउंटिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई. करीब साढ़े तीन घंटे बाद सीधे चुनाव परिणाम जारी किया. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा,सीओ मनीष कुमार शर्मा,कोतवाली थाना अधिकारी महेंद्र सिंह,सदर एसएचओ योगेंद्र सिंह के साथ थाना परिसर में पुलिस का अतिरिक्त बल मौजूद रहा.


Reporter: Bhanu Sharma


अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें ये भी हैं... Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें


पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना


बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद