बसेड़ी: जानकारी के अनुसार कस्बे के मोठीयापुरा रोड स्थित एक सेनेटरी की दुकान पर ब्लैक कोबरा सांप को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. खतरनाक प्रजाति के सांप को  ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग कर्मियों को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दुकान में घुस कर बैठे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति के सांप किंग कोबरा को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसे एक बोरी में बंद किया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वन विभाग के फोरेस्टर लज्जाराम ने बताया कि सांपों की प्रजाति में यह ब्लैक कोबरा सबसे खतरनाक सांप है और यह दुर्लभ प्रजाति का है.


वहीं, वन विभाग कर्मियों ने खतरनाक प्रजाति के सांप को खुरदिया वन क्षेत्र के जंगलों में छोड़ दिया है. इस दौरान रेंजर अमरलाल मीणा, फॉरेस्टर लज्जाराम , कल्याण सिंह सहित सहित अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.


Reporter-Bhanu Sharma


अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक


टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी


संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है