बसेड़ी: दुकान में ब्लैक कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे के मोठियापुरा रोड स्थित एक दुकान पर करीब 6 फुट लम्बे काले सांप के निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
बसेड़ी: जानकारी के अनुसार कस्बे के मोठीयापुरा रोड स्थित एक सेनेटरी की दुकान पर ब्लैक कोबरा सांप को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. खतरनाक प्रजाति के सांप को ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग कर्मियों को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दुकान में घुस कर बैठे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति के सांप किंग कोबरा को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ लिया.
जिसे एक बोरी में बंद किया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वन विभाग के फोरेस्टर लज्जाराम ने बताया कि सांपों की प्रजाति में यह ब्लैक कोबरा सबसे खतरनाक सांप है और यह दुर्लभ प्रजाति का है.
वहीं, वन विभाग कर्मियों ने खतरनाक प्रजाति के सांप को खुरदिया वन क्षेत्र के जंगलों में छोड़ दिया है. इस दौरान रेंजर अमरलाल मीणा, फॉरेस्टर लज्जाराम , कल्याण सिंह सहित सहित अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.
Reporter-Bhanu Sharma
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक
टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है