Dholpur News : कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर युवाओं द्वारा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसमें सरमथुरा कस्बे में उपखंड कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर तीन युवक कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए.
Trending Photos
Dholpur, Sarmathura: कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर युवाओं द्वारा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसमें सरमथुरा कस्बे में उपखंड कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर तीन युवक कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नरेश मीणा की जेल से रिहाई नहीं हुई तो आत्मदाह कर लेंगे. तीनों युवकों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना लगते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.
पानी की टंकी पर युवकों के चढ़ने की सूचना पर उपखंड प्रशासन में भी हड़कंप सा मच गया. इस सूचना पर सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह भी मय पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंच गए. और पुलिस ने कई घंटे समझाइश कर तीनों युवकों को नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली तीनो को sdm सरमथुरा के समक्ष पेश किया जिसपर sdm ने उन्हें पाबंद किया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन
युवकों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम रेखा मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें युवाओं ने मांगे रखी कि प्रशासन सबसे पहले तो नरेश मीणा पर एक ही समय पर एक अपराध के लिए एक ही दिन जो दो अलग-अलग थानों में FIR की गई है, उनमें से एक FIR निरस्त की जाएँ और नरेश से जुड़े मुक़दमों के जाँच अधिकारी चेंज हो
दूसरी मांग बारां के आम युवाओं को यहाँ का प्रशासन रोज़-रोज़ परेशान करना बंद करें और पुलिसिया दमन बंद हो. साथ में युवाओं पर जो फर्जी मुक़दमे लगे है वो वापिस हो. तीसरी मांग अगर नरेश मीणा को जमानत के बाद वापिस गिरफ़्तार करने की जो साज़िश रची है.. इससे अच्छा है कि नरेश मीणा की अन्य मुक़दमों में जेल से अभी गिरफ़्तारी दिखा दें ताकि हम सभी मुक़दमों की एक बार में ही जमानत लगा दें. चौथी नरेश मीणा की HS ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से राजनीतिक दबाव में खोली गयी है, उसे बंद किया जाए, जिस पुलिस अधिकारी मानसिंह मीणा को लाइन हाज़िर किया थाउन्हें तुरंत उसी थाने में बहाल किया जाएँ. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे
यह भी पढ़ें...