आसपुर: लग्जरी कार से हो रही थी तस्करी, साबला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
डूंगरपुर जिले के साबला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत कल रात को मुखबिर के जरिये साबला के रास्ते से शराब तस्करी की सूचना मिली थी.
Aspur: डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक लग्जरी कार को जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. कार से पुलिस ने राजस्थान निर्मित 126 बोतल शराब बरामद की है, जिसकी बाजार की कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के साबला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत कल रात को मुखबिर के जरिये साबला के रास्ते से शराब तस्करी की सूचना मिली थी.
यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की ओर से उदयपुर-बांसवाड़ा रोड पर साबला बस स्टैंड के पास नाकेबंदी की गई. इस दौरान पुलिस ने आसपुर की तरफ से आ रही एक इनोवा कार को रुकवाया. वहीं, कार को रुकवाने के बाद चालक से नाम पता पूछकर कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. जिस पुलिस ने चालक से परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे लेकिन चालक द्वारा शराब परिवहन के बारे में दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. वहीं, पुलिस ने कार चालक तालोरा गांव निवासी तेजराम पाटीदार को हिरासत में लेकर साबला थाने लेकर आई.
पुलिस ने थाने लाकर कार से राजस्थान निर्मित विभिन्न ब्रांड की 126 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब सवा लाख रुपये है. वहीं, पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार चालक तेजराम पाटीदार को गिरफ्तार किया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार कार चालक ने बताया कि उसने या शराब रीछा गांव से भरी थी और तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Reporter- Akhilesh Sharma
डूंगरपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की
यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय