सागवाड़ाः 18 हजार दशाहुमड दिगंबर जैन समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह, दिया ये संदेश
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में 18 हजार दशाहुमड़ दिगंबर जैन समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ.
Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में 18 हजार दशाहुमड़ दिगंबर जैन समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में जैन समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान समाज के अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री दिनेश खोड़निया ने कहा कि सामाजिक एकजूटता, सौहार्द, भाईचारे और समससता के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.
सागवाड़ा नगर में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में उपखंड अधिकारी मणिलाल तिरगर, तहसीलदार डॉ. समेशचंद्र बडेरा, पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया, डिप्टी विक्रमसिंह, पालिका उपाध्यक्ष राजू शेख सहित सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान समारोह को समाज के अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री दिनेश खोडनिया ने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सामाजिक एकजूटता, सौहार्द, भाईचारे और समससता के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.
साथ ही यदि 36 कौम एकजूट रहेंगे तो समाज भी उत्थान करेगा और क्षेत्र भी. इस मौके पर सागवाडा नगरपालिका के अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका का बोर्ड शहरी विकास के लिए काम करेगा, ना की किसी पार्टी के लिए. उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता हरिश सोमपुरा और पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया के साथ सभी मिलकर काम करेंगे तो शहर की तस्वीर कुछ और होगी.
उन्होंने कहा कि शहर में 110 करोड़ के विकास कार्य शुरू गए है, चार प्रमुख तालाबों के जीर्णोद्धार के टेंडर लग चुके हैं. सभी मिलकर सागवाड़ा शहर के ऐतिहासिक विकास की सोच लेकर काम करें. खोडनिया ने कहा कि सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 700 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है. किसी ने सोचा नहीं था कि सरोदा और ओबरी में थाना होगा, सागवाड़ा में पांच करोड़ का सांस्कृतिक भवन होगा. यह सब संभव गहलोत राज में हुआ है. उन्होंने कि सर्व समाज एकजूट रहें तो सागवाड़ा की एकजुटता बनी रहेगी, यहां पर भाईचारा बना रहेगा. समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया.
Reporter: Akhilesh Sharma
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा