Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ों यात्रा शुरू की गई. यात्रा में राज्यमंत्री शंकर यादव, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा भी शामिल हुए. डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 किलोमीटर तक कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा. डूंगरपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गांधी आश्रम से यूथ कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान एससी वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व  राज्यमंत्री असरार अहमद समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भारत जोड़ो के नारे लगाते हुए निकले. कांग्रेस कार्यालय से यात्रा रवाना होकर अस्पताल तिराहा, सदर चौराहा होकर शहर के नया बस स्टैंड से निकलते हुए आसपुर रोड़ की ओर बढ़ने लगी. कुशालमगरी, बिलड़ी, तिजवड़, मनपुर होते हुए खेड़ा से कई गांवों में पहुंची. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Forecast : सिंतबर के महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस तारीख के बाद होगी बारिश


इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि देश में आज अराजकता का माहौल है. देश को जाति, धर्म, भाषा के नाम पर केंद्र की मोदी सरकार बांटने का काम कर रही है. उसी के खिलाफ कांग्रेस भारत देश को एक साथ जोड़ने के लिए ये यात्रा निकाल रही है. यात्रा गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करेगी. वहीं गांवों में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने का भी प्रयास किया जाएगा.


Reporter: Akhilesh Sharma


डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


NEET Result 2022 : NEET रिजल्ट में OBC तनिष्का ऐसे बनी नीट टॉपर, जानें स्टडी टिप्स


बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर


प्रसव के कुछ घंटों बाद ही B.Ed परीक्षा देने पहुंची प्रसूता, एंबुलेंस में लेटकर लिखी कॉपी