Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में खाद्य सुरक्षा योजना में सरकारी कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से पहले तो अलग-अलग सालों में गरीबों के हिस्से का राशन का गेंहू डकार लिया. वहीं चोरी पकड़ में आने के बाद रसद विभाग की वसूली में इन कार्मिकों को राशि चुकाने में जोर आ रहा है. गरीबों का राशन डकारने वाले 4 हजार 624 कार्मिकों में से अभी तक 2 हजार 619 कार्मिकों से 3 करोड़ 76 लाख 60 हजार की राशि वसूल ली गई है, लेकिन अभी भी 2005 सरकारी कार्मिक ऐसे है, जिन्होंने गेंहू की राशि जमा नहीं करवाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना संचालित की जाती है. योजना में पात्र परिवारों को हर माह गेंहू दिया जाता है. डूंगरपुर जिले में वर्ष 2011 की सांख्यिकी आंकड़ों के अनुसार जिले में 14 लाख की जनसंख्या के मुकाबले 13 लाख खाद्य सुरक्षा से जुड़े हुए थे. 


इसके बाद कोरोना की पहली लहर में निशुल्क गेंहू वितरण में कई वंचित पात्र लोगों ने अपात्र लोगों को हटाने की मांग सरकार से की थी, जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से अपात्र लोगों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें सबसे पहले योजना का फर्जी तरीके से लाभ उठा रहे सरकारी कर्मचारियों को हटाने का काम शुरू किया गया. 


पहला चरण वर्ष 2020 से शुरू हुआ, जिसमें 3 हजार 622 सरकारी कर्मचारी फर्जी तरीके से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे थे. सरकारी कर्मचारियों की सूचि मिलने के बाद डूंगरपुर रसद विभाग ने इन कर्मचारियों से वसूली की कार्रवाई शुरू की, जिसमें अभी तक डूंगरपुर रसद विभाग 2 हजार 619 लोगों से 3 करोड़ 58 लाख 83 हजार 600 रुपये की वसूली कर चुका है. 


वहीं दूसरे चरण में डूंगरपुर जिले में एक हजार 2 सरकारी कर्मचारियों के नाम सामने आये है, जो फर्जी तरीके से गरीबों के हिस्से का राशन डकार रहे थे. इसमें से 69 कार्मिकों से 17 लाख 76 हजार 902 की राशी वसूल की है.


चलिए बताते है कि किस ब्लाक में कितने कर्मचारियों ने उठाया राशन


ब्लाक कार्मिक  राशि चुकाने वाले कार्मिक शेष कार्मिक
आसपुर 301 244 57
बिछीवाडा 744 393 351
चिखली 243 188  55
डूंगरपुर 753 427 326
गलियाकोट 470 308 162 
साबला 222 165  57
सागवाडा 694 216 478
सीमलवाडा 525 228 297 
दोवडा 332 243  89
झोथरी 340 207 133
कुल 4624 2619 2005

बार-बार नोटिस देने के बाद भी नहीं चुका रहे राशि
डूंगरपुर जिले के जिला रसद अधिकारी विपिन चंद जैन ने बताया कि विभाग की ओर से सरकारी कार्मिकों की सूचि मिलने के बाद से ही विभाग लगातार वसूली के प्रयास कर रहा है. 


इसके लिए सभी उपखंड अधिकारियों को भी कलेक्टर की ओर से वसूली के निर्देश जारी किये गए है, लेकिन उसके बाद अभी भी 2 हजार कार्मिक ऐसे है, जो राशि जमा नहीं करवा रहे है. उन्होंने बताया कि यदि कार्मिक राशि जमा नहीं करवाएंगे, तो जिला कोष अधिकारी से सम्पर्क करते हुए उनके सेलेरी अकाउंट से राशि की कटौती की जाएगी.


यह भी पढ़ें - नागौर हादसा: नशे में मदमस्त सरकारी डॉक्टर ने 3 लोगों को कार से कुचला, एक की मौके पर मौत


डूंगरपुर रसद विभाग गरीबों का राशन डकारने वाले कार्मिकों से वसूली के प्रयास में लगा है, लेकिन 2 हजार से अधिक ऐसे कार्मिक है, जो गरीब बनकर राशन तो डकार गए, लेकिन अब उस गेंहू की राशि चुकाने से बच रहे है. अब देखने वाली बात होगी कि ये कार्मिक कब तक ये राशि चुकाते है और विभाग राशि नहीं चुकाने वाले कार्मिकों पर क्या सख्ती अपनाता है.


Reporter: Akhilesh Sharma 


खबरें और भी हैं...


राजस्थान बजट में नए जिलों की घोषणा का इंतजार, 40 जिलों के प्रस्ताव लेकिन इन 6 पर लग सकती है मुहर


अशोक गहलोत खोलेंगे पिटारा, 2 लाख 65 करोड़ का बजट, दुनिया के 40 देशों से बड़ा होगा राजस्थान का बजट


Bollywood Stars Who Victims Of Sexual Abuse: कंगना रनौत से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं ये हसीनाएं