Rajasthan budget 2023 : राजस्थान बजट 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई नए जिलों की घोषणा कर सकते है. नए जिलों की रेस में बाड़मेर से लेकर जोधपुर के साथ साथ नागौर और अजमेर के अलावा अलवर और जयपुर जिलों से अलग जिले बनने की संभावना है.
Trending Photos
Rajasthan budget 2023 : राजस्थान में बाड़मेर से लेकर जोधपुर, नागौर, जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर समेत कई जिलों में नए जिले बनाने की लंबे समय से चल रही मांग के बाद अब अशोक गहलोत जब राजस्थान का बजट पेश करने जा रहे है तो लोगों को नए जिलों की घोषणा होने की उम्मीद बनी है. चुनावी साल का बजट होने से उम्मीद को पर लगे है. बालोतरा विधायक मदन प्रजापत 10 महीने से नंगे पांव चल रहे है तो मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव जैसे नेता तो सरकार को धमकी भी दे चुके है कि अगर कोटपुतली को जिला घोषित नहीं किया तो मंत्री पद छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत खोलेंगे पिटारा, 2 लाख 65 करोड़ का बजट, दुनिया के 40 देशों से बड़ा होगा राजस्थान का बजट
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का ये आखिरी बजट है. चुनावी साल है. ऐसे में जनता की हर उम्मीद को पूरा करने की सरकार कोशिश करेगी तो वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के वादों को पूरा करने की भी कोशिश होगी. रामलुभाया कमेटी भी अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है. प्रदेश में 24 जिलों के करीब 60 इलाके ऐसे है जहां से जिला बनाने की मांग उठी है. इस कमेटी ने विस्तार से रिपोर्ट तैयार की है कि कौनसा इलाका जिला बनने के पैमाने पर खरा उतरता है. किस इलाके को जिला बनाने से उस इलाके के विकास में क्या फायदा हो सकता है तो वहीं कौनसा इलाका जिला बनाने के पैमाने पर खरा नहीं उतरता है.
अशोक गहलोत सरकार के इस बजट में अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 से 6 नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है. इसमें जयपुर से कोटपुतली, बाड़मेर से बोलतरा और जोधपुर से फलौदी अलग जिला बन सकता है. तो वहीं नागौर से डीडवाना, अजमेर से ब्यावर और अलवर से भिवाड़ी अलग जिले बन सकते है. ये 6 वो इलाके है जो जिला बनने की रेस में सबसे आगे है. हालांकि अशोक गहलोत की मुहर किस जिले के हिस्से जाती है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.