अशोक गहलोत खोलेंगे पिटारा, 2 लाख 65 करोड़ का बजट, दुनिया के 40 देशों से बड़ा होगा राजस्थान का बजट
Advertisement

अशोक गहलोत खोलेंगे पिटारा, 2 लाख 65 करोड़ का बजट, दुनिया के 40 देशों से बड़ा होगा राजस्थान का बजट

Rajasthan budget 2023 : अशोक गहलोत सरकार राजस्थान बजट 2023 पेश करने जा रही है. ये बजट दुनिया के 40 देशों से बड़ा होगा. 23 जनवरी से शुरु हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में इस बजट को पेश किया जाएगा. चुनावी साल में बजट में कई अहम घोषणाएं होगी

अशोक गहलोत खोलेंगे पिटारा, 2 लाख 65 करोड़ का बजट, दुनिया के 40 देशों से बड़ा होगा राजस्थान का बजट

Rajasthan budget 2023 : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार इस बार ऐतिहासिक बजट पेश करने जा रही है. राजस्थान के इतिहास का ये सबसे बड़ा बजट होगा. इस बार का राजस्थान बजट करीब 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपए का होगा. आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 40 देश ऐसे है जिनका बजट इस बार के राजस्थान के बजट से कम होता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( ashok gehlot ) ने पिछला बजट जो मार्च 2022 में पेश किया था वो भी 2 लाख 15 हजार करोड़ के लगभग का था. हालांकि सरकार ने तय बजट से करीब 23 हजार करोड़ रुपए ज्यादा खर्च किए थे. ये 23 हजार करोड़ रुपए उधार लिए गए थे.

राजस्थान में इस साल चुनाव होने है. ऐसे में कांग्रेस सरकार की वापसी के लिए कई लोक लुभावनी योजनाएं होनी तय है. और इन योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार को करीब 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपए की जरुरत पड़ेगी. हालांकि आर्थिक जानकारों का ये मानना है कि सरकार को ऐसा बजट बनाना चाहिए जिसमें आदमनी से खर्चा ज्यादा न हो. अगर खर्चा ज्यादा होगा तो उससे राज्य की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी. और घाटा लगातार बढ़ता जाएगा जिससे सरकार लगातार कर्ज पर निर्भर रहेगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान बजट में 1 लाख नौकरी के साथ बनेगा ये कानून, युवा मालामाल

पिछले 4 सालों का राजस्थान बजट

राजस्थान में दिसंबर 2018 में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे. उसके बाद साल 2019-20 का पहला बजट पेश किया था जो करीब 1 लाख 91 हजार करोड़ रुपए का था. राजस्थान बजट 2020-21 कोरोना काल में पेश किया गया था. स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान रखा गया था. 2020-21 का बजट कोरोना काल में आमदनी की कमी को ध्यान में रखते हुए 1 लाख 81 हजार करोड़ रुपए का पेश किया गया था. उसके बाद 2021-22 का बजट 2 लाख 80 हजार करोड़ के लगभग का था और 2022-23 का बजट 2 लाख 15 हजार करोड़ का था. हालांकि सरकार ने 23 हजार करोड़ रुपए उधार लेकर इस वित्त वर्ष में 2 लाख 38 हजार करोड़ रुपए खर्च किए है.

राजस्थान की अशोक गहलोत ( ashok gehlot ) सरकार इस बार के बजट से पहले काफी उत्साहित भी है. इसके पीछे कई कारण है. राजस्थान सरकार ( rajasthan government ) की निजी आय में भी 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय भी पिछले 3 सालों में करीब 26.81 प्रतिशत बढ़ी है जो रुपयों में करीब 3 लाख रुपए प्रति व्यक्ति होती है. राज्य सरकार की आय बढ़ने से भी ये माना जा रहा है कि इस बार जुलाई महीने में राजस्थान की विकास दर 14 प्रतिशत रह सकती है.

Trending news