Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा की ओर से निकाली जा रही पदयात्रा शिशोद से पालपादर गांव पहुंच गई. पदयात्रा का विभिन्न गांवों में यात्रा का स्वागत हुआ. इस दौरान गांवों में विधायक ने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को गिनाया. वहीं लोगों ने बिजली, पानी और पेंशन से जुड़ी समस्याएं बताई. विधायक ने मौके पर अधिकारियों से बात कर उनका समाधान करने के निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा की तर्ज पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा की पदयात्रा एक दिन रुकने के बाद आज चौथे दिन शनिवार को शिशोद गांव से शुरू हुई. भारत माता के जयकारे और कांग्रेस जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए पदयात्रा बौखला पाल, सेरावाडा होते हुए पाल पादर गांव पहुंची. गांवों में विधायक की यात्रा के पहुंचते ही स्वागत हुआ. विधायक गणेश घोघरा ने गांवों में लोगों की समस्याएं सुनी. 


बुजुर्गों ने पेंशन को लेकर समस्या बताई, जिस पर विधायक ने मौके पर ही समाज कल्याण अधिकारी को फोन कर पेंशन की समस्या को दूर करने का भरोसा दिलाया. वहीं मनरेगा योजना के तहत भुगतान नहीं मिलने की समस्या भी सामने आई, जिस पर विधायक ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को जल्द भुगतान करवाने के निर्देश दिए है. 


यह भी पढ़ें - Jaisalmer: अमेरिका से आया जोड़ा बन गया भगवान भोलेनाथ का फैन, रोज सवेरे उठकर मंदिर में गाता आरती


वहीं गांवों में पीने के पानी की समस्या समस्या सामने आई, जिस पर विधायक ने हैंडपंप खोदकर पीने के पानी की व्यस्था के भी निर्देश दिए. विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि राज्य सरकार गांव के लोगों की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यात्रा के दौरान शिशोद सरपंच विक्रम होता, हीरालाल डोडा, जितेंद्र डोडा, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, केवलराम कोटेड, हसमुखलाल जैन, रमेश पाटीदार मौजूद रहे.


Reporter: Akhilesh Sharma


खबरें और भी हैं...


Video: सेल्फी के चक्कर में बाघ के पीछे-पीछे चल पड़ा शख्स, फिर जो हुआ, वह खुद देख लीजिए


Karauli Weather: राजस्थान में कश्मीर जैसी ठंड! जगह-जगह जम रही बर्फ


Rajasthan के कई इलाके सर्दी से बेहाल, फतेहपुर का माइनस में पहुंचा पारा