Dungarpur news: यूपी के हार्डकोर अपराधी अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस के काफिला की गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जाते समय आज मंगलवार शाम को राजस्थान में एंट्री हुई. इधर यूपी पुलिस के काफिले की एक वेन में तकनीकी खराबी आने के चलते बिछीवाड़ा थाने में काफिला 2 घंटे तक रुका रहा. वही वेन के ठीक होंने के बाद जाते समय अतीक अहमद ने मीडिया से कहा कि पुलिस उनके परिवार की महिलाओं और बच्चों को परेशान नहीं करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-  CM गहलोत से PM मोदी ने कहा, आपके दोनों हाथ में है लड्डू, पायलट विवाद को लेकर भी बोले


यूपी के हार्डकोर अपराधी अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस के काफिले की आज मंगलवार शाम को राजस्थान के डूंगरपुर में एंट्री हुई. इधर राजस्थान में एंट्री से पहले यूपी पुलिस के काफिले की एक वेन में तकनीकी खराबी आ गई . जिसके चलते गुजरात से रतनपुर बॉर्डर से आगे चलकर अतीक अहमद को लेकर जा रही पुलिस का काफिला बिछीवाड़ा थाने पर आकर रुका. अचानक थाने पर आकर रुक काफिले से हड़कंप मच गया. 


ये भी पढ़ें-  Jalore news: शिवसेना से जुड़े आहोर के हजारों किसान, इस मांग को लेकर सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन


भारी सुरक्षा के बीच अतीक को वेन से उतारा गया वही उसे थाने में बैठाया गया है . वही वैन की खराबी दूर करने के लिए मेकेनिक को बुलाया गया है . इधर तकनिकी खराबी के दूर होने के बाद करीब 2 घंटे बाद यूपी पुलिस का काफिला अतीक अहमद को लेकर रवाना हो गया. इधर बिछीवाड़ा से रवाना होते समय वेन में बैठे अतीक अहमद ने मीडिया से कहा कि पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों को परेशान नहीं करे .


ये भी पढ़ें-  Jaipur news: ज्योतिबा फूले राज्य स्तरीय जयंती समारोह, बड़ी संख्या में माली समाज हुए शामिल