Jaipur news: ज्योतिबा फूले राज्य स्तरीय जयंती समारोह, बड़ी संख्या में माली समाज हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1649395

Jaipur news: ज्योतिबा फूले राज्य स्तरीय जयंती समारोह, बड़ी संख्या में माली समाज हुए शामिल

Jaipur news:  महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के राजकीय अवकाश पर पहली बार जयंती समारोह पर जयपुर में अनेक जगह कार्यक्रम आयोजित हुए.  सांगानेर माली सैनी समाज धर्मशाला से प्रातः 9 बजे भव्य वाहन रैली निकाली गई. 

  Jaipur news: ज्योतिबा फूले राज्य स्तरीय जयंती समारोह, बड़ी संख्या में माली समाज हुए शामिल

Jaipur news: शैक्षणिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 196 वीं जयन्ती मनाई गई. महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के राजकीय अवकाश पर पहली बार जयंती समारोह पर जयपुर में अनेक जगह कार्यक्रम आयोजित हुए. महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रवक्ता भवानी शंकर माली ने बताया कि 11 अप्रैल फुले जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री गहलोत को आभार जताया. प्रदेश भर में लोगों में जयंती को लेकर काफी उत्साह रहा. सांगानेर माली सैनी समाज धर्मशाला से प्रातः 9 बजे भव्य वाहन रैली निकाली गई. 

जिसमें कार्यकर्ता रथ के साथ ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए सांगानेर शहर, 35 सेक्टर, प्रताप नगर, टोंक रोड, मानसरोवर मध्यम मार्ग, होते हुए विभिन्न रास्तों से 20 किलोमीटर लंबी वाहन रैली मुहाना मंडी तक निकाली गई. रैली को महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल ने झंडी दिखाकर रवाना किया.महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. प्रदेश में हर विधानसभा में विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली महिला एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के संदेश को गांव ढाणी तक पहुंचाने वाले 400 समाज सेवियों को महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान एवम् सावित्री बाई फूले सम्मान से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- Jalore news: शिवसेना से जुड़े आहोर के हजारों किसान, इस मांग को लेकर सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

 

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को महात्मा ज्योतिबा फुले रामलाल कछावा, सावित्रीबाई फुले अवार्ड दिव्या सैनी, केएल सैनी अवार्ड कविता सैनी, ताराचंद चंदेल अवार्ड सीता भाटी को देखकर नवाजा गया..समारोह के मुख्य अतिथि आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने प्रदेशभर से आए सभी लोगों को आह्वान किया  आज समाज में ऊंच-नीच की खाई को खत्म करने का श्रेय महात्मा ज्योतिबा फुले को जाता है. शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले की वजह से देश में महिलाएं आगे बढ़ रही है. इस संदेश को हमें गांव ढाणी तक पहुंचा कर समाज को सशक्त करने की जरूरत है. हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प चलने का संकल्प लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- CM गहलोत से PM मोदी ने कहा, आपके दोनों हाथ में है लड्डू, पायलट विवाद को लेकर भी बोले

Trending news