Dungarpur: राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के 2 शिक्षकों के तबादलों का विरोध, विद्यार्थियों ने स्कूल गेट पर की तालेबंदी
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा ब्लाक के झिन्झवा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के दो शिक्षकों के तबादलों के बाद स्कूल के विद्यार्थियों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इसी के तहत विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने आज स्कूल के गेट पर तालेबंदी कर दी.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा ब्लाक के झिन्झवा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के दो शिक्षकों के तबादलों के बाद स्कूल के विद्यार्थियों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इसी के तहत विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने आज स्कूल के गेट पर तालेबंदी कर दी. इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए दोनों शिक्षकों के तबादले निरस्त करने की मांग की है.
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झिन्झवा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के दो शिक्षकों के तबादले और उन्हें रिलीव किए जाने के बाद विद्यार्थियों का आज गुस्सा फुट गया. जब आज विद्यार्थी स्कूल पहुंचे और उन्हें शिक्षकों के रिलीव किए जाने की जानकारी मिली तो विद्यार्थियों ने स्कूल के गेट पर तालेबंदी कर दी. वहीं इसके बाद विद्यार्थियों ने स्कूल गेट के बाहर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान स्कूल विद्यार्थियों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल झिन्झवा में 668 बच्चों का रोल है.
यह भी पढ़ें - Hartalika Teej 2022 : पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ से भी ज्यादा कठिन है हरतालिका तीज व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और विधि
वहीं स्कूल में कई शिक्षकों के पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे है. शिक्षा विभाग ने स्कूल के अंग्रेजी विषय के शिक्षक और एक अन्य वरिष्ठ अध्यापक का तबादला कर दिया है, जिसके चलते शिक्षकों की और कमी हो गई है. विद्यार्थियों ने बताया कि राजनैतिक षड्यंत्र के चलते इन शिक्षकों का यहां से तबादला किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि एक तो पहले से शिक्षकों की कमी है और उसके बाद दो और शिक्षकों के जाने से बच्चों की पढ़ाई का और नुकसान होगा. इस मौके पर विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों के तबादले निरस्त करने की मांग की है.
Reporter: Akhilesh Sharma
डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
गुजरात भी जाएगी भारत जोड़ो यात्रा, चुनावों की वजह से बदला राहुल गांधी का रूट, की जा रही प्लानिंग
Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को मेष को घाटा, कन्या को भी परेशानी, तुला का दिन होगा शानदार