Dungarpur: डूंगरपुर शहर की कॉलोनियों में श्वानो की टोलियों से लोग परेशान है. आये दिन श्वानो की टोलियां उनके पास से गुजरने वाले लोगों पर काटने के लिए दौड़ पड़ती हैं. ऐसे में शहर की पत्रकार कॉलोनी में श्वानों की टोली ने एक बंदर के बच्चे को घेर लिया और उसे पकड़कर जगह-जगह से नोचकर घायल कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों ने बंदर के बच्चे को श्वानो से बचाया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे स्नेक केचर ललित श्रीमाल व नगरपरिषद कार्मिक कमलेश कटारा ने घायल बंदर के बच्चे का पशु चिकित्सालय ले जाकर उपचार करवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्वानो ने बन्दर के बच्चे के पेट और पैर पर हमला करते हुए उसे नोच डाला और घायल कर दिया. इधर आसपास के लोगों ने श्वानो को भगाकर बंदर के बच्चे को बचाया, इसके बाद लोगों ने स्नेक केचर ललित श्रीमाल को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंचे ललित श्रीमाल ने नगरपरिषद के कार्मिक कमलेश कटारा की मदद से बंदर के घायल बच्चे को पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर पशु चिकित्सकों ने घायल बंदर के बच्चे का उपचार किया. उपचार करवाने के बाद ललित श्रीमाल ने पशु चिकित्सालय में उसके खाने पीने की व्यवस्था की. फिलहाल बंदर का बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद नगरपरिषद की ओर से श्वानों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की जाती है. 


Reporter - Akhilesh Sharma


यह भी पढे़ं-


 OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा


चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था


सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण