गलियाणा पुल के नीचे मिला भारी विस्फोटक, आईबी और गुजरात एटीएस की टीमें अलर्ट
Aspur News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के गडा नाथ जी गांव के पास गलियाणा पुल के नीचे सोम नदी में विस्फोटक मिला है. आसपुर क्षेत्र में मिले भारी विस्फोट को लेकर आईबी और गुजरात एटीएस की टीमें भी आसपुर पहुंच गई हैं.
Aspur, Dungarpur: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के गडा नाथ जी गांव के पास गलियाणा पुल के नीचे सोम नदी में लगातार दूसरे दिन भी भारी विस्फोटक मिला है. उदयपुर जिले में रेलवे पुल पर विस्फोट के बाद डूंगरपुर जिले के आसपुर क्षेत्र में मिले भारी विस्फोट को लेकर आईबी और गुजरात एटीएस की टीमें भी आसपुर पहुंच गई हैं और पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाने के साथ पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं.
यह भी पढ़ेंः कर्ज और घर की कलह से परेशान जयपुर के सराफा व्यापारी ने खुद को गोली से उड़ाया
डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में गलियाना पुलिया के नीचे सोम नदी के पेटे में कल मंगलवार को 186 किलो विस्फोटक मिला था. पुलिस ने 7 थैलों में विस्फोटक को भरकर थाने ले आई थी. वहीं, आज फिर दूसरे दिन नदी के किनारे झाड़ियो में 540 जिलेटिन की छड़े मिलने से और हडकंप मच गया. इधर, 12 नवंबर की रात को उदयपुर में केवड़ा की नाल के पास ओढ़ा पुल को विस्फोटक से उड़ाने की साजिश के 3 दिन बाद ही मिले भारी विस्फोटक से इंटेलिजेंस टीमें अलर्ट हो गई.
यह भी पढ़ेंः मटके लेकर पंचायत समिति क्यों पहुंच गईं महिलाएं, नारेबाजी कर विरोध में फोड़े घड़े
बुधवार को आईबी की टीम के साथ गुजरात एटीएस की टीम भी आसपुर पहुंच गई है. आसपुर डीएसपी कमल जांगिड़, थानाधिकारी सवाई सिंह समेत जांच टीमें एक बार फिर गलियाणा पुलिया के नीचे पहुंची और आसपास के पूरे इलाके में छानबीन शुरू कर दी. हालाकि स्थानीय पुलिस किसी आतंकी साजिश से इंकार कर रही है. अवैध माइनिंग में ही विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल होने की बात कर रही है. लेकिन इंटेलिजेंस की टीमें उदयपुर में रेलवे पुलिया उड़ाने की साजिश के साथ ही कई एंगल से इसकी जांच में जुट गई है. साथ ही ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की इतना भारी विस्फोटक आया कहा है और इसे किन ठिकानों पर स्टोर करके रखा हुआ था.
गुजरात से पहुंची एटीएस ने भी जुटाए सबूत
गुजरात में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में राजस्थान का डूंगरपुर जिला गुजरात के सबसे नजदीक है. उदयपुर से अहदाबाद रेलवे पटरियों को विस्फोट से उड़ाने की साजिश के बाद डूंगरपुर में मिले विस्फोट से गुजरात इंटेलिजेंस की नींद भी उड़ गई है. गुजरात एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी, पीआई निखिल भ्रमभट्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उनकी टीम ने भी पुलिया और आसपास के इलाके को देखा. वहीं, पकड़े गए विस्फोटक सामग्री के बारे में भी जानकारी ली. गुजरात एटीएस की टीम चुनावो के दौरान किसी धमाके की साजिश की संभावनाओं को देखते हुए कई एंगल से जांच कर रही है.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ेंः सीताराम मंदिर के महंत किशनदास महाराज के चेले ने कागजों में हेराफेरी कर बेच डाली जमीन