डूंगरपुर में चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, उड़ाया 20 तोला सोना और 2 लाख कैश
पीड़ित परिवार इलाज के लिए अहमदाबाद गया था. अलसुबह जब परिवार लौटा तो वारदात का पता चला. इधर घर के बाहर लगे सीसीटीवी केमरे में एक चोर नजर आया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर की बोहरावाडी में बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया है. चोर घर का ताला तोड़कर घर में रखे 20 तोला सोने के जेवर और 2 लाख कैश चुरा कर ले गए.
पीड़ित परिवार इलाज के लिए अहमदाबाद गया था. अलसुबह जब परिवार लौटा तो वारदात का पता चला. इधर घर के बाहर लगे सीसीटीवी केमरे में एक चोर नजर आया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया की अलिफिया बोहरा निवासी बोहरावाडी ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया की उसके पति कुवेत में है. घर पर वह और उसकी बेटी रहते हैं. कल इलाज के लिए दोनों मां-बेटी अहमदाबाद गए थे और घर पीछे से सूना था. इधर बीती रात करीब एक बजे दोनों वापस घर लौटे तो देखा कि घर के अन्दर सामान बिखरा हुआ था. अलमारियो के ताले टूटे हुए थे. चोर अलमारियों में रखे 20 तोले सोने के जेवर और 2 लाख कैश चुरा कर ले गए, जिस पर पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.
सूचना पर कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. इधर पीड़ित अलिफिया ने बताया कि चोर छत के रास्ते ताला तोड़कर घुसे थे. चोरों ने घर में तोड़फोड़ की सारा समान बिखेर दिया. चोर लाखों रुपये के सोने के जेवर और कैश चुरा कर ले गए हैं. इधर पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी केमरे की फुटेज चेक की तो उसमें एक चोर भी नजर आया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter- Akhilesh sharma
डूंगरपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट
यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख
यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव
यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल