Bollywood Glamor Girl Begum Para: बॉलीवुड कि सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस के लिस्ट में शामिल हैं मधुबाला और नरगिस अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. उनकी सुंदरता के चर्चे आज भी पुरे दुनिया में होती है, लेकिन बॉलीवुड में एक और ऐसी एक्ट्रेस हैं..
Trending Photos
Bollywood Glamor Girl Begum Para: बॉलीवुड कि सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस के लिस्ट में शामिल हैं मधुबाला और नरगिस अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. उनकी सुंदरता के चर्चे आज भी पुरे दुनिया में होती है, लेकिन बॉलीवुड में एक और ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो उस दौर की सभी एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ती थी. हम बात कर रहे बेगम पारा की, जिनकी ग्लैमरस के चर्चे आज भी होते हैं. बेगम पारा का असली नाम जुबेदा उल हक था. उनकी फिल्मी करियर 1940 से लेकर 1950 तक अपने एक्टिंग से सबको दीवाना बनाया था.
साथ ही 1950 के दशक में उन्हें बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल के रूप में जाना जाता था. 1951 में उन्होंने फोटोग्राफर जेम्स बर्क को लाइफ मैगजीन फोटो शूट के लिए जबरदस्त पोज दिए थे. इस फोटोशूट के बाद वो दुनियाभर में मशहूर हो गईं. ख़बरों कि माने तो कहा ये भी जाता है कि अमेरिकी सैनिक उनकी फोटो जेब में रख कर जंग लड़ते थे.
आपको बता दें कि बेगम पारा का जन्म ब्रिटिश भारत में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. उनके पिता मियां एहसानुल-हक जज थे और वह बीकानेर की रियासत, जो अब उत्तरी राजस्थान है की न्यायिक सेवा में चले गए. बता दें कि वहां वो अब सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने. वो अपने टाइम के जाने माने बेहतरीन क्रिकेटर भी थे. ऐसे में बेगम पारा का बचपन बीकानेर में ही बीता था और उनकी पढाई लिखाई भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई थी.
अब बात करते हैं बेगम पारा कि फिल्मी करियर कि तो उनका ये सफर भी काफी दिलचस्प है. उनके बड़े भाई मसरुरुल हक एक्टर बनने के लिए 1930 के दशक के अंत में महानकरी मुंबई चले गए थे. यहां उनकी मुलाकात बंगाली एक्ट्रेस प्रोतिमा दासगुप्ता से हुई और और दोनों में प्यार हो गया और बाद में दोनों ने इस प्यार को शादी तक लेकर गए. पारा जब भी उनसे मुंबई मिलने जाती थी, तो वह अपनी भाभी की दिलचस्प और खूबसूरत दुनिया से काफी एप्रेस होती थी.
बता दें कि बेगम पारा को पहला ब्रेक 1944 में फिल्म चांद से मिला और फिल्म में प्रेम अदीब उनके नायक थे. बेगम पारा का मृत्यु साल 2008 में हुआ था. बता दें कि बेगम पारा उनके तीन बच्चे हैं. इसके साथ ही उनके बेटे अभिनेता अयूब खान ने फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है और इन दिनों टीवी के बड़े एक्टर हैं.
एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!