Fitness news: बालों के लिए हलीम के बीज बहुत फायदे करते हैं. यह झड़ते हुए बालों पर ही नहीं बल्की, इनकी ग्रोथ बढ़ने में भी असर करता हैं. इस तरीके से ये बालों की कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है
आप अगर बेबी कंसीव करना चाहती हैं, तो हलीम के बीज का सेवन बिल्कुल भी ना करें. इसमें मौजूद गाइट्रोजेनिक और फाइटोएस्ट्रोजन पदार्थ ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन पर परभाव डालते है और थायराइड हॉर्मोन का स्त्राव कम कर देते हैं. जिसके वजह से आपको बच्चा कंसीव करने में दिकत आ सकती है.
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हलीम के बीजों का सेवन करना कई प्रकार से फायदेमंद होता है. दरअसल, इन बीजों के जरिए बालों में ब्लड सर्कुलेशन को सही करने, डैंड्रफ को कम करने और बालों तक पोषण पहुंचाने का काम करता है . इस तरीके से ये बालों की कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है.
बालों के लिए हलीम के बीज बहुत फायदेमंद होते हैं. यह झड़ते हुए बालों पर ही नहीं बल्की, इनकी ग्रोथ बढ़ने में भी असर करता हैं.
हलीम के लड्डू खाने से नए बालों को उगने में मदद मिलती है. हलीम के लड्डू का सेवन करना कई प्रकार से फायदेमंद है. ये कैल्शियम, विटामिन C और जिंक से भरपूर होते है जो कि नए बालों को उगने में मदद करते है . ये बालों की जड़ों में जान डालने का काम करते हैं और झड़ते बालों रोकने में असर करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़