लड़की ने मेट्रो में शाहरुख के गाने पर कूद-कूद कर किया डांस, लोग बोले- पुलिस बुलाओ यार
Girl Attention Grabbing Dance in Crowded Metro: वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो में खूब सारे पैसेंजर बैठे हुए हैं तभी सहेली रूद्र नाम की लड़की शाहरुख खान के गाने यह प्यार कैसे होता है पर डांस करना शुरू कर देती है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की नजरें तुरंत उसकी ओर चली जाती है.
Girl Attention Grabbing Dance in Crowded Metro: आजकल सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े एक से बढ़कर एक मजेदार और खतरनाक वीडियोज देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो तो अच्छे होते हैं लेकिन कुछ बहुत ज्यादा इरिटेटिंग होते हैं. सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखने के बाद उन्हें पचा पाना मुश्किल होता है.
कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक लड़की ने सरेआम यात्रियों के सामने खतरनाक डांस करके लोगों को हैरान कर दिया है. यह बात तो आप जानते ही हैं कि दिल्ली मेट्रो में आजकल लोग वायरल होने के लिए अजीबोगरीब तरह के वीडियो बनाने के लिए पहुंच जाते हैं. कभी कोई मेकअप करता नजर आता है तो कभी कोई अपने बालों को संवारता हुआ तो कभी कोई कपल अश्लील हरकतें करता भी पकड़ पकड़ जाता है लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें एक लड़की ने शाहरुख खान के गाने 'प्यार कैसे होता है' पर एनर्जेटिक डांस करके महफिल लूट ली है.
यह भी पढे़ं- बाप-बेटी की जोड़ी ने 'गुलाबी शरारा' पर किया धांसू डांस, लोग बोले- अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस
वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम सहेली रूद्र बताया जा रहा है और इसे उसी के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो में खूब सारे पैसेंजर बैठे हुए हैं तभी सहेली रूद्र नाम की लड़की शाहरुख खान के गाने यह प्यार कैसे होता है पर डांस करना शुरू कर देती है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की नजरें तुरंत उसकी ओर चली जाती है. लड़की जिस तरह से डांस कर रही है, उसके स्टेप वाकई कमाल के हैं लेकिन इसके बावजूद कई लोगों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में ऐसी हरकतों से कई बार यात्रियों को परेशानी होती है.
सहेली रूद्र नाम के ऑफिशल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 10,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट भी खूब आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिर कोई इसको पुलिस के हवाले क्यों नहीं करता? एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बस इतना ही कॉन्फिडेंस होना चाहिए. बता दें कि लड़की का यह डांस देखकर कई लोग उसके खिलाफ भी कमेंट कर रहे हैं. उनका कहना है कि रील बनाने वालों ने पब्लिक प्लेस को मुजरा प्लेस बनाकर रख दिया है.
यह भी पढे़ं- Video: सीमा हैदर को सचिन मीणा ने किया तंग तो पाकिस्तानी भाभी ने ऐसे की सासु मां से शिकायत
यह भी पढे़ं- क्या सच में सीमा हैदर के साथ होती है मारपीट? हाथ पर दिख रहे जले हुए निशान, लोग बोले- सबूत है