Jaipur: ERCP को लेकर आज सीएम आवास पर सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष CP जोशी PCC चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा भाजपा से राजेंद्र राठौड़ RLD विधायक और मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग माकपा विधायक बलवान पूनिया सहित सभी दलों के नेता शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा मैं वसुंधरा राजे पर आरोप लगाता हूं वे इस बैठक में नहीं आई.आप उन्हें कहिएगा कि हम उनकी योजना को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं उन्हें आकर धन्यवाद देना चाहिए.


प्रधानमंत्री ने अगर कोई बात कही है तो उन्हें पूरा करने का हमारा फ़र्ज़ बनता है. मुख्यमंत्री ने राजेंद्र राठौड़ से पूछा कि अगर आप की सहमति है तो यह प्रस्ताव पारित कर दिया जाए कि सभी दल राजस्थान में इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने में एक मत हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई


इस पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा ये इंटर-स्टेट का मामला है. वहीं गहलोत ने बताया कि यह राज्यस्तरीय मामला नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यह स्पष्ट कर दें कि अगर यह योजना किसी भी सूरत में नहीं शुरू हो सकती तो राज्य सरकार फिर इस योजना में अपना पैसा क्यों ख़र्च करें.


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


अन्य खबरें 


एक दिन के नवजात को लेकर REET परीक्षा देने पहुंची मां, लोगों ने की तारीफ, बोले- हिम्मत चाहिए


REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें