अरुण चतुर्वेदी ने सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की भाषा बोलकर धर्म और सम्प्रदाय की राजनीति (Politics) को बढ़ावा दे रही है.
Jaipur: हिंदुवादी संगठनों की तुलना आईएसआईएस (ISIS) और बोकोहरम (Boko Haram) से करने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी आतंकवाद को संरक्षण देती रही है और अब सलमान खुर्शीद हिन्दूवादी संगठनों की तुलना आईएसआईएस से करके एक बार फिर से उसी मंशा को दोहरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से भेंट के बाद सचिन पायलट में दिखा जोश, बताई मुलाकात में क्या हुई बात
चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की भाषा बोलकर धर्म और सम्प्रदाय की राजनीति (Politics) को बढ़ावा दे रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी मौलिक जिम्मेदारी से भाग रही है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 90 के दशक में जिस कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर से कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को भगाने में भूमिका निभाई, वह आज फिर से उसी तरह की भाषा बोल रही है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद से जयपुर के लिए आज से नई ट्रेन शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
कश्मीरी पंडितों के घाटी छोड़ने के वक्त केन्द्र में कांग्रेस की सरकरा थी. और उस सरकार ने गलत ताकतों को संरक्षण दिया. चतुर्वेदी ने कहा कि आज जब केन्द्र की मोदी सरकार कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाकर फिर से एकीकृत करने का काम कर रही है तो कांग्रेस इस तरह की भाषा बोलकर धर्म और संप्रदाय की राजनीति को बढ़ावा दे रही है.